News

विशाखापटनम टेस्ट से बाहर हुए जैक लीच

शोएब बशीर खेल सकते हैं अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच

बशीर का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय दौरा है  Getty Images

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पुष्टि की है कि उनके सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लीच को हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन ही फ़ील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी और वह इससे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

Loading ...

उनके घुटने में अब भी सूजन है और उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। स्टोक्स ने कहा कि लीच अभी-अभी पीठ के स्ट्रेस फ़्रैक्चर से उबरकर टीम में आए हैं, इसलिए कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता।

हालांकि चोट के बाद भी लीच ने पहले टेस्ट के दौरान छोटे-छोटे स्पेल में गेंदबाज़ी की थी। दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर किए और श्रेयस अय्यर का महत्वपूर्ण विकेट निकाला था। इंग्लैंड को इस मैच में ऐतिहासिक जीत मिली थी।

स्टोक्स ने कहा, "यह हमारे लिए निराशाजनक है कि लीच दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह अभी चोट से वापस ही आ रहे थे, इसलिए वह ख़ुद भी निराश होंगे। उम्मीद करता हूं कि यह कोई गंभीर चोट नहीं होगा और वह सीरीज़ में आगे खेल सकेंगे। हमारी मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और हर दिन उनके चोट का आकलन करेगी।"

लीच की जगह इस मैच में युवा ऑफ़ स्पिनर और लीच के सॉमरसेट टीम के साथी शोएब बशीर खेल सकते हैं, जो वीज़ा लगने में देरी के कारण हैदराबाद टेस्ट से अनुपलब्ध थे।

बशीर हैदराबाद टेस्ट के बीच में इंग्लिश टेस्ट दल में शामिल हुए थे और अगर वह खेलते हैं तो यह उनका सिर्फ़ सातवां प्रथम श्रेणी मैच होगा। हालांकि स्टोक्स ने कहा है कि वह अंतिम एकादश की घोषणा करने के लिए गुरुवार दोपहर तक का इंतज़ार करेंगे। एक बार फिर से पिच देखने के बाद ही वह निर्णय लेंगे कि लीच की जगह किसी अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को खिलाना है या फिर बशीर सीधे टीम में आएंगे।

स्टोक्स ने कहा, "अगर बशीर खेलते हैं तो सबसे अच्छी चीज़ यह है कि उनके पास खोने को कुछ नहीं रहेगा। मैं चाहूंगा कि उन्हें अपनी कप्तानी में सबसे बढ़िया अनुभव दूं। पहला टेस्ट विशेष होता है और उसे आप एक ही बार खेलते हो। अगर वह खेलते हैं तो मैं अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करूंगा कि वह अपने पहले टेस्ट के एक-एक पल का लुत्फ़ उठाएं।"

हैदराबाद टेस्ट के दौरान बशीर, वह टीम में देर से शामिल हुए थे  AFP/Getty Images

हालांकि यह पूरी तरह से निश्चित नहीं है। स्टोक्स ने कहा, "मैं, बैज़ (कोच ब्रैंडन मक्कलम) और पोपी (उपकप्तान ऑली पोप) इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम गुरूवार को एक बार फिर से पिच देखना चाहेंगे। बैश (बशीर) दल में हैं और अगर वह दल में हैं तो खेलने के लिए भी तैयार हैं। हम उन्हें यहां सिर्फ़ अनुभव दिलाने नहीं आए हैं। अगर हमें लगेगा कि उन्हें खिलाना चाहिए, तो हम निश्चित रूप से उन्हें एकादश में जगह देंगे।"

बशीर हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन सुबह 8.25 पर हैदराबाद पहुंचे थे और सीधे मैदान पर आए थे। स्टोक्स बशीर के इस जोश और उत्साह से रोमांचित हैं। स्टोक्स ने कहा, "मैंने तब टीम मैनेजर बेंटली वेनी से बोला था कि अगर बैश चाहें तो होटल जाकर आराम कर सकते हैं, उन्हें यहां रूकने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन वह मैदान पर टीम के साथ रूककर टेस्ट मैच का अनुभव लेना चाहते थे। अगर वह चाहते तो होटल में टीवी पर मैच देख सकते थे, लेकिन ड्रेसिंग रूम का अनुभव ही कुछ अलग होता है। यह अनुभव उनके बहुत काम आएगा।"

स्टोक्स ने यह भी बताया कि उन्होंने पहली बार कब बशीर को नोटिस किया था। यह एसेक्स और सॉमरसेट का काउंटी मैच था और बशीर अपने डेब्यू मैच में सर ऐलेस्टेयर कुक को गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने पूरी तरह से इस स्पेल में अनुभवी कुक को बांधे रखा।

इस पारी में बशीर ने भले ही सिर्फ़ एक विकेट लिए थे, लेकिन कुक को डाली गई प्रभावशाली गेंदबाज़ी का एक वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो गया। यही वायरल वीडियो स्टोक्स ने भी देखा था और उन्होंने फिर इसे कोच मक्कलम और टीम निदेशक रॉब की को दिखाया।

अभ्यास सत्र के दौरान लीच और स्टोक्स  Getty Images

स्टोक्स ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने बैश को पहली बार सामने से अबू धाबी में देखा, जहां हमारा अभी कैंप लगा था। उससे पहले मैंने बैश को ट्वीटर पर देखा था, जब वह सर कुक को गेंदबाज़ी कर रहे थे। हमारा एक व्हाटसऐप ग्रुप है, जिसमें की और बैज़ भी हैं। मैंने उस ग्रुप में बशीर की गेंदबाज़ी क्लिप को फ़ॉरवर्ड किया और कहा कि भारत दौरे के लिए इस लड़के पर नज़र रखी जा सकती है। इसके बाद से उनका चयन इंग्लैंड लायंस टीम में हुआ और अब वह यहां हैं।"

बशीर के नाम 6 प्रथम श्रेणी मैचों में 67 की औसत से सिर्फ़ 10 विकेट हैं, जिसे बिल्कुल भी बेहतर नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, जब इंग्लैंड के स्पिनरों ने स्टोक्स की अगुवाई में डेब्यू किया हो और उन्हें पांच विकेट मिले हों। पाकिस्तान दौरे पर विल जैक्स और रेहान अहमद ऐसा कर चुके हैं। इस दौरे पर पहले मैच में टॉम हार्टली ने भी ऐसा किया। अब स्टोक्स को उम्मीद है कि बशीर भी ऐसा कर सकते हैं।

स्टोक्स ने कहा, "मैंने उनमें कुछ देखा है। वह जिस लंबाई से गेंदबाज़ी करते हैं, वह हमारे लिए भारत में फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। मैंने यहां पर काफ़ी मैच खेले हैं। एक बल्लेबाज़ के रूप में आप जानते हैं कि यहां पर किस तरह की स्पिन गेंदबाज़ी आपके लिए कठिनाई पैदा कर सकती है। हम बैश से बहुत ज़्यादा प्रभावित हैं और हमें पता है कि उनके पास हमारे कई सवालों के जवाब हैं।"

Ben StokesJack LeachAlastair CookIndiaIndia vs EnglandEngland tour of IndiaICC World Test Championship

विदूशन अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं