News

अर्शदीप सिंह: अगर हम हार जाते तो गुनाहगार मैं ही होता

भारतीय गेंदबाज़ का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज़ों ने मुश्किल विकेट पर 15 से 20 रन अतिरिक्त बनाए, जिसका उन्हें फ़ायदा हुआ

अर्शदीप सिंह ने आख़िरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाज़ी की  BCCI

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आप कभी भी 160 रन के स्कोर को सुरक्षित नहीं कह सकते हैं। लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के मुताबिक यह एक सुरक्षित स्कोर था। 2023 के आईपीएल में इस मैदान पर सात मैचों का औसत स्कोर 196 रन था।

Loading ...

अंतिम दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 17 रनों की ज़रूरत थी और मैथ्यू वेड क्रीज़ पर थे। 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने सिर्फ़ सात रन दिए और अंतिम ओवर में अब ऑस्ट्रेलिया को 10 रन बनाने थे।

अर्शदीप ने पहले तीन ओवरों में 37 रन दिए थे। लेकिन उन्होंने आख़िरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ तीन रन दिए और वेड का विकेट निकाला। इससे पहले इस मैदान पर 2017 में 160 से कम का स्कोर डिफ़ेंड हो पाया था।

अर्शदीप ने मैच के बाद ब्रॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "19वें ओवर तक मैं यही सोच रहा था कि चूंकि मैंने ही सबसे अधिक रन दिए हैं, इसलिए मैं ही इस हार का गुनाहगार बनूंगा। लेकिन भगवान ने मुझे एक आख़िरी मौक़ा दिया और मैंने ख़ुद पर विश्वास रखा। भगवान का शुक्रिया कि मैं इस स्कोर को डिफ़ेंड कर सका। कोचिंग स्टाफ़ और कप्तान का भी शुक्रिया कि उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा।"

अंतिम ओवर में उनके दिमाग़ में क्या चल रहा था, इस सवाल के जवाब में अर्शदीप ने कहा, "सही बताऊं तो ऐसा कुछ नहीं मेरे दिमाग़ में चल रहा था। सूर्या (सूर्यकुमार यादव) भाई ने मुझसे कहा कि जो हुआ, हुआ। क्रेडिट हमारे बल्लेबाज़ों को भी है कि उन्होंने इस मुश्किल विकेट पर हमें 15 से 20 अतिरिक्त रन बनाकर दिए।"

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड सीरीज़ जीत में कौन रहा सबसे बड़ा स्टार ?

भारत ने पांच मैचों की इस टी20आई सीरीज़ में क्या खोया... क्या पाया ?

अर्शदीप का यह भी मानना है कि तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय मानकों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस सीरीज़ से उन्होंने बहुत कुछ सीखा और भविष्य में वह इन ग़लतियों को सुधार करने की कोशिश करेंगे।

Arshdeep SinghMatthew WadeMukesh KumarIndiaAustraliaIndia vs AustraliaAustralia tour of India

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं