News

रोहित शर्मा: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम से जुड़ने के लिए दरवाज़ें खुले हैं

रोहित ने एडिलेड टेस्ट के बाद बताया कि सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान शमी के घुटने में फिर से सूजन आ गई थी

जब सिराज ने हरभजन को बताई हेड के साथ स्लेजिंग की कहानी

जब सिराज ने हरभजन को बताई हेड के साथ स्लेजिंग की कहानी

"हेड ने जो मुझे पहले गाली दी थी और प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जो उन्होंने बोला वह झूठ था "

एडिलेड में पिक बॉल टेस्ट में भारत को 10 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए टीम के दरवाज़े पूरी तरह से खुले हैं लेकिन वह चाहते हैं कि शमी पूरी तरह से फ़िट होने के बाद ही टीम में लौटें। टीम उनको लेकर किसी तरह की ज़ल्‍दबाज़ी में नहीं है। साथ ही रोहित ने शमी को लगी एक और चोट के बारे में बताया है।

Loading ...

पर्थ टेस्ट में तो जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक मुश्किल परिस्थिति में भी वापसी करने में सफल रही थी। लेकिन भारत एडिलेड में ऐसा प्रतीत हुआ कि बुमराह जिस दबाव को बना रहे हैं, उसे आगे ले जाने के लिए उन्हें एक और गेंदबाज़ का साथ चाहिए।

प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान जब रोहित से शमी की उपलब्धता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "शमी के लिए टीम के दरवाज़ें हमेशा से खुले हैं। हम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेलते हुए, उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई थी। उस कारण से टेस्ट मैच के खेलने के लिए वह जो तैयारी कर रहे हैं, उसको थोड़ा झटका लगा है। हम उनके साथ काफ़ी सतर्क रहना चाहते हैं। ऐसा न हो कि उन्हें टीम में लाया जाए और फिर से उन्हें कुछ समस्या हो जाए। हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फ़िट होने के बाद ही टीम में लौटें। हम यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उन पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह का दबाव डाला जाए।"

"वह काफ़ी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। कुछ ऐसे पेशेवर हैं, जो लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। जब भी वह मैच खेलते हैं तो उसके बाद और उसके पहले भी उनकी फ़िटनेस को मॉनिटर किया जाता है। हम उनकी वापसी को लेकर और उनके फ़िटनेस के संदर्भ में काफ़ी सतर्क रहना चाहते हैं।"

शमी ने नवंबर 2023 में हुए वनडे विश्व कप फ़ाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इसके बाद फ़रवरी में उनके टखने की चोट के लिए सर्जरी हुई। रिकवरी के दौरान कुछ मुश्किलों का सामना करने के बाद, शमी ने इस साल नवंबर में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफ़ी मैच में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ सात विकेट लेकर मैदान पर वापसी की।

इसके बाद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में सात मैच खेले, जिसमें 27.3 ओवर में आठ विकेट लिए। हालांकि अभी तक यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिली है या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि अगर उनकी रिकवरी में और कोई बाधा नहीं आई, तो वह किसी चरण में टीम से जुड़ सकते हैं।

Rohit SharmaMohammed ShamiIndiaAustraliaIndia tour of Australia