BGT के लिए हर्षित, अभिमन्यु और नीतीश तीन नए चेहरे
टीम में चोटिल मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं, कुलदीप यादव भी ईलाज के कारण दौरे से बाहर

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित भारतीय दल में हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में तीन नए चेहरे हैं, जबकि चोटिल चल रहे मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूज़ीलैंड के साथ चल रही सीरीज़ में टेस्ट दल में शामिल स्पिनर कुलदीप यादव को भी जगह नहीं मिली है। वह इस सीरीज़ के बाद अपनी बायीं जांघ का ईलाज कराने NCA में जाएंगे, इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अभिमन्यु पहले भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति को देखते हुए IPL में किए गए प्रदर्शन के दम पर पहले रेड्डी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में क़ामयाब रहे और अब उनको एक अहम टेस्ट दौरे की टीम में भी जगह मिल गई है।
टीम में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और राणा जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि रेड्डी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। स्पिन विभाग में आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह मिली है, जबकि अक्षर पटेल टीम से बाहर हैं। बल्लेबाज़ी विभाग में सलामी बल्लेबाज़ अभिमन्यु के अलावा बिल्कुल वही टीम है, जो फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेल रही है। मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और ख़लील अहमद टीम के रिज़र्व तेज़ गेंदबाज़ होंगे।
हालांकि यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा पूरी सीरीज़ के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।
पूरा दल इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ ख़ान, आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिज़र्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और ख़लील अहमद।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.