News

भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी गेंदबाज़ी कौशल पर कड़ी मेहनत की है

भारतीय महिला टीम के गेंदबाज़ी कोच ने कहा है कि गेंदबाज़ों ने अपने कौशल पर काफ़ी काम किया है

रेणुका सिंह हालिया समय में अपनी गेंदबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया है  BCCI

महिला टी20आई में रेणुका सिंह के नाम 21.13 की औसत से 38 विकेट हैं। अक्तूबर 2021 में उन्होंने अपना पदार्पण मैच खेला था और इसके बाद से सिर्फ़ आयरलैंड की अर्ली केली ने ही पूर्ण सदस्यीय गेंदबाज़ों में उनसे अधिक विकेट हासिल किया है। अगर इस मामले में शीर्ष दस गेंदबाज़ों की बात की जाए तो पूजा वस्त्रकर भी शामिल हैं, जिन्होंने इस अवधि में 24.80 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।

Loading ...

पिछले हफ़्ते इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट में रेणुका और पूजा भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ थी्ं और उन्होंने मैच में संयुक्त रूप से छह विकेट लिए थे। गेंदबाज़ी कोच ट्रॉय कूली ने उनकी इनदोनों गेंदबाज़ों के अभ्यास और कार्यशैली की काफ़ी तारीफ़ की है। साथ ही इनदोनों गेंदबाज़ों ने जिस तरह से अपने गेंदबाज़ी कौशल का विकास किया है, उससे वह काफ़ी ख़ुश हैं।

कूली ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत के प्रशिक्षण सत्र के बाद कहा, "वह (रेणुका) लगातार अपने गेंदबाज़ी कौशल में सुधार कर रही हैं। वह कुछ चोटों से भी जूझती रही हैं। हालांकि उसने न केवल फ़िटनेस विकसित करने के लिए बल्कि अपने कौशल को विकसित करने के लिए भी बहुत मेहनत की है। आपको उस कड़ी मेहनत का फल अब दिखना शुरू हो रहा है। वह स्वाभाविक रूप से गेंद को अंदर स्विंग कराती हैं लेकिन अब वह बाहर निकलती हुई गेंद भी फेंक रही हैं।"

डब्ल्यूपीएल 2023 की समाप्ति के बाद से रेणुका चोट के कारण क्रिकेट से दूर थीं। चोट के बाद वापसी करते हुए, इस महीने की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20आई मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने नए गेंद के साथ कमाल की गेंदबाज़ी की थी।

कूली ने कहा, "वह जिस तरह से गेंदबाज़ी के दौरान कोण का का प्रयोग कर रही हैं, वह काफ़ी अच्छा है। गेंदबाज़ी में अब उनके पास कई विकल्प हैं। इसके अलावा वह अपने विकल्पों का प्रयोग अच्छी रणनीति के साथ भी कर रही हैं।"

2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली पूजा भी काफ़ी समय तक अपने करियर की शुरुआत में चोटों से जूझ रही थीं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से, वह भारत की सफे़द गेंद वाली टीम में एक महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं। उन्होंने इस साल एशियन गेम्स के फ़ाइनल में चार विकेट लेकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की। . इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैच में पूजा ने वॉबल सीम गेंदों से बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों का विकेट लेकर भारत को मैच में दबाव बनाने में मदद की। कूली ने इस सफलता का श्रेय पूजा की बढ़िया रन अप और अटैकिंग लाइंस को दिया।

कूली ने कहा, "उनके घुटने में थोड़ी समस्या थी लेकिन इससे पार पाने के लिए उन्होंने अच्छा काम किया। रिहैब के दौरान उन्होंने अपने रन अप को बेहतर बनाने और इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए उन्होंने काफ़ी मेहनत की। अब वह काफ़ी अटैकिंग लाइन में गेंदबाज़ी कर रही हैं और लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छी गेंदबाज़ी करने के लिए उनके पास पर्याप्त गति और विविधता भी है।

भारत ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड को 136 और 131 रन पर आउट कर दिया था, जिसमें ऑफ़स्पिनर दीप्ति शर्मा ने मैच में नौ विकेट लिए। तेज़ गेंदबाज़ों ने भी उस मैच मे अपना दबदबा बनाए रखा था, जिसके कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज़ आक्रमण नहीं कर पाए। कूली ने कहा कि गेंदबाज़ों हमारे गेंदबाज़ों अच्छे से जानते हैं कि उन्हें अपनी विविधता का कब और कैसे प्रयोग करना है।

उन्होंने कहा, "मैं पर्दे के पीछे की कहानी जानता हूं कि वे क्या और कैसे अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहे हैं। सबसे बड़ा सुधार यह है कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में कुछ कौशल और विविधताएँ जोड़ी हैं। उन्हें यह भी पता है कि उन्हें इनका प्रयोग कब और कैसे करना है। वे किस गेंद का उपयोग करने जा रहे हैं, इसके पीछे की रणनीति क्या है, यह उन्हें अच्छे से मालूम है।"

"उन्हें कप्तान [हरमनप्रीत कौर] और नए मुख्य कोच [अमोल मजूमदार] का काफ़ी समर्थन मिला है। वह हर खिलाड़ी के विकास के बारे में सोच रहे हैं। आने वाले समय में हमें दो विश्व कप खेलना है। इसी कारण से वह हर खिलाड़ी में बेहतरी चाहते हैं। "

प्रिया पुनिया को शुभा की जगह टीम में मिला मौक़ा

प्रिया पुनिया को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट से पहले भारत के पहले प्रशिक्षण सत्र में काफ़ी देर तक बल्लेबाज़ी करते देखा गया था। उन्होंने लगभग 20 मिनट तक थ्रोडाउन से शुरुआत करने के बाद तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ भी बल्लेबाज़ी की। इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण मैच में सर्वाधिक 69 रन बनाने वाली शुभा सतीश नजर अभ्यास के दौरान मौजूद नहीं थीं।

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले प्रशिक्षण के दौरान उंगली में लगी चोट के कारण शुभा को बाक़ी के मैच से बाहर होना पड़ा था। हरमनप्रीत ने मैच के बाद पुष्टि की कि उनकी उंगली टूट गई है।

कूली ने पुष्टि की कि पुनिया उनकी जगह पर टीम में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, ''शुभा के बारे में कोई अपडेट नहीं है। यह बहुत दुखद है कि उसने इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उसके बाद उसकी उंगली में चोट लग गई। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। हमें शुभा की कमी खलेगी।"

Renuka SinghPooja VastrakarIndiaEnglandAUS Women vs IND WomenIND Women vs ENG WomenEngland Women tour of India