News

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

टी20 सीरीज़ के लिए भारत ने उसी टीम को चुना है, जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली थी

इसी महीने साइका और श्रेयांका ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना टी20 डेब्यू किया था  BCCI

साइका इशाक़ श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप और तिताश साधु को 28 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। जुलाई में बांग्लादेश दौरे से चूकने के बाद रेणुका ठाकुर और ऋचा घोषको भी इस वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया है। उस वक़्त रेणुका घायल थीं और ऋचा की जगह पर उमा को टीम में चुना गया था। ऋचा के टीम में वापस आने से उमा को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।

Loading ...

वहीं टी20आई सीरीज़ के लिए टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है, जो दो टेस्ट मैचों से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ का भी हिस्सा थीं। हालांकि भारत वह सीरीज़ 2-1 से हार गया था। तीनों मैच 5, 7 और 9 जनवरी को नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास अभी सातवें आसमान पर है। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को टेस्ट हराया है। हालांकि अभी उन्हें लंबे प्रारूप से छोटे फ़ॉर्मेट की तरफ़ शिफ़्ट करना है। स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा, शेफ़ाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं,जो टी20 और वनडे दोनों टीमों में हैं।

वनडे टीम में जो भी बदलाव हुए हैं, वह मुख्य रूप से गेंदबाज़ी और ऑलराउंडरों के लिए ज़्यादा किए गए हैं। इसी के परिणाम स्वरूप प्रिया पुनिया, देविका वैद्य, अंजली सरवानी, बी अनुषा, मेघना सिंह, राशि कनौजिया और मनोकि पटेल को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। यह सभी खिलाड़ी जुलाई में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुई वनडे सीरीज़ के लिए मौक़ा दिया गया था।

ऑफ़स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर पाटिल इस साल की शुरुआत में आयोजित हुए WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद वह CPL में खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनीं थीं। इसी महीने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20आई में डेब्यू करने से पहले वह भारतीय ए टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने इंग्लैंड ए के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ खेला था। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे। से पहले इंग्लैंड ए के खॉिलटी20 श्रृंखला के लिए भारत ए टीम का भी हिस्सा थीं, जहां उन्होंने भारत के लिए पदार्पण किया और तीन मैचों में पांच विकेट लिए।

बाएं हाथ की स्पिनर इशाक़ WPL में मुंबई की टीम का हिस्सा थीं और उस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफ़ी प्रभावित किया था। वह उस टूर्नामेंट की तीसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं। उन्होंने भी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही टी20आई में अपना पदार्पण मैच खेला था और तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे। वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम का भी हिस्सा थीं लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में मौक़ा नहीं मिला था।

भारतीय टीम पहले 28 दिसंबर, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को (सभी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में) तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे। मौजूदा वनडे टीम उस टीम से ज़्यादा मज़बूत दिख रही है, जिन्होंने बांग्लादेश 1-1 से ड्रॉ कराई थी। ऋचा और रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैच में भाग लिया था। उस मैच में ऋचा ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था।

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उमा क्षेत्री, प्रिया पुनिया, देविका वेद्य, अंजली सरवानी, बी अनुषा, मेघना सिंह, राशि कनौजिया और मोनिका पटेल भारतीय टीम में थीं, लेकिन इस बार उन्हें मौक़ा नहीं मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक़, रेणुका ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20आई के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक़, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्रकर, कनिका अहूजा, मिन्नू मणि

Richa GhoshSaika IshaqueShreyanka PatilMannat KashyapRenuka SinghTitas SadhuIndia WomenAustralia WomenIndiaAustraliaAustralia Women tour of India