भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला में शोरिफ़ुल की जगह जाकेर अली शामिल
शोरिफ़ुल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे

बांग्लादेश ने भारत के ख़िलाफ़ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के चयनित दल में पाकिस्तान दौरे की तुलना में सिर्फ़ एक बदलाव किया गया है। तेज़ गेंदबाज़ शोरिफ़ुल इस्लाम की जगह पर दल में बल्लेबाज़ जाकेर अली को जगह दी गई है।
शोरिफ़ुल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई थी जिसके चलते वह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।
जाकेर ने एशियन गेम्स 2023 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने के बाद कुल 17 T20I खेले हैं, हालांकि उन्हें अब तक टेस्ट में खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। उन्होंने अब तक कुल 49 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार शतक लगाते हुए 41.47 की औसत से रन बनाए हैं।
शोरिफ़ुल की अनुपस्थिति में तसकीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद और ख़ालिद अहमद के ऊपर बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की ज़िम्मेदारी होगी।
ग्रोइन निगल के चलते पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट न खेल पाने वाले सलामी बल्लेबाज़ महमुदुल हसन जॉय की जगह दल में बरक़रार रखी गई है। हालांकि शादमन इस्लाम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्रभावित किया था, ऐसे में वह ही ज़ाकिर हसन के साथ बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं।
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दल
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), शादमन इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मोमिनुल हक़, मुश्फ़िक़ुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज़, जाकेर अली, तसकीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन, ख़ालिद अहमद
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.