लिटन दास : हमें पाकिस्तान सीरीज़ की याद मत दिलाइए
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के बारे में एक विशेष बात कही है

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो 2-0 से मिली शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम अब भारतीय टीम का सामना करने के लिए तैयार है। इस सीरीज़ के लिए बांग्लादेश की टीम पुरज़ोर तैयारी कर रही है। अगले सप्ताह बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेटकीपर बल्लेबाज़ लिटन दास ने बताया है कि उनकी टीम एसजी गेंद का सामना करने और इसके प्रति अनकूलित होने का प्रयास कर रही है।
बांग्लादेश आमतौर पर कुकाबुरा गेंद के साथ खेलता है। यह वह ब्रांड है जिसका वे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपयोग करते हैं और इसी गेंद का उपयोग पाकिस्तान में भी किया गया था। हालांकि भारत टेस्ट क्रिकेट के लिए एसजी गेंदों का उपयोग करता है और दोनों गेंदों में काफ़ी अंतर है।
लिटन ने कहा, "भारत में गेंद अलग होगी। एसजी गेंद के साथ खेलना थोड़ा मुश्किल है। कुकाबुरा गेंद पुराने होने पर खेलना आसान होता है। एसजी गेंद के साथ ऐसा नहीं होता है। पुराने एसजी गेंद के ख़िलाफ़ खेलना काफ़ी कठिन हो जाता है।"
ऐसा पता चला है कि बांग्लादेश के सीमित ओवर के टीम के खिलाड़ी कुकाबुरा गेंद के साथ अभ्यास कर रहे हैं, क्योंकि टेस्ट सीरीज़ के बाद T20 सीरीज़ होगी और वह इसी गेंद के साथ खेली जाएगी।
इसके अलावा लिटन ने यह भी कहा है कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद ज़्यादा आराम नहीं कर सकती या ज़्यादा ख़ुश नहीं हो सकती। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भले ही लिटन ने दूसरे टेस्ट में एक शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन लिटन ने मीडिया से कहा कि उन्हें उस पारी के बारे में याद न दिलाया जाए।
लिटन ने कहा, "हमने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ काफ़ी बढ़िया क्रिकेट खेला। अब हमारे लिए यह ज़रूरी है कि हम उससे आगे बढ़ें और भविष्य के बारे में सोचे। इसके लिए हमें हमारे मीडिया के साथियों की भी मदद लगी। हमारे लिए यह काफ़ी अच्छा होगा कि हमसे पाकिस्तान सीरीज़ के बारे में न बात किया जाए। एक खिलाड़ी के तौर मेरे लिए वह समय बीत चुका है और वह एक पुरानी बात है।"
भारत और पाकिस्तान की टीमों के ख़िलाफ़ बांग्लादेश के मैचों पर बांग्लादेश के प्रशंसकों का बहुत ध्यान केंद्रित होता है। इस बार बांग्लादेश ने पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक सीरीज़ खेली और अब भारतीय टीम के साथ उन्हें खेलना है। इससे पहले एकमात्र अवसर (2015) आया था जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान और भारत के ख़िलाफ़ एक के बाद एक श्रृंखला खेली थी।
उन्होंने कहा, "यह सोच कर अच्छा लगता है और यह प्रेरणादायक है कि अगर आप अच्छा करते हैं तो लोग आपके बारे में बात करेंगे। इससे बेहतर कोई भी ऐहसास नहीं है। हम एक टेस्ट टीम के तौर पर बेहतरी हासिल कर रहे हैं। अब हमें इस फ़ॉर्मैट में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी है। यह हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।"
बांग्लादेश 15 सितंबर को भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेलने के लिए रवाना होने वाला है, जो चेन्नई (19 से 23 सितंबर) और कानपुर (27 सितंबर से 1 अक्तूबर) में खेले जाएंगे। दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इसके बाद तीन T20I ग्वालियर (6 अक्तूबर), दिल्ली (9 अक्तूबर) और हैदराबाद (12 अक्तूबर) में आयोजित किए जाएंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.