Features

दल में एकमात्र सलामी बल्लेबाज़, जाडेजा का विकल्प कौन? बांग्लादेश T20I सीरीज़ में क्या है भारत के लिए ख़ास?

बड़ी नीलामी से पहले IPL टीमों की नज़रें भी इस सीरीज़ पर होंगी

सैमसन के पास ख़ुद को साबित करने का एक और मौक़ा होगा  AFP/Getty Images

टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन T20 मैचों की सीरीज़ के अभियान का आग़ाज़ करेगी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाले इस दल में कई नए चेहरे हैं। ऐसे में उन पांच बिंदुओं पर नज़र डालते हैं जो इस सीरीज़, को और भी ख़ास बनाने वाले हैं।

Loading ...

अभिषेक एकमात्र सलामी बल्लेबाज़

भारत ने जुलाई में जब ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था, तब भारतीय टीम के एकादश में एकसाथ चार सलामी बल्लेबाज़ी खेल रहे थे। हालांकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए अभिषेक शर्मा के रूप में 15 सदस्यीय दल में सिर्फ़ एक सलामी बल्लेबाज़ को ही चुना गया है। ज़िम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक ने 47 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन अन्य तीन पारियों में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। चूंकि गिल और जायसवाल T20I में सलामी जोड़ी के रूप में भारत की पहली पसंद हैं, इस श्रृंखला में अभिषेक के पास अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आगे निकलने का सुनहरा अवसर है। उनके पास गेंदबाज़ी करने की क्षमता भी है, जो उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ से आगे खड़ा करती है।

सैमसन के पास एक और मौक़ा

IPL 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप दल में शामिल किया गया था। हालांकि दल में ऋषभ पंत की मौजूदगी होने के चलते उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। सैमसन ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर अंतिम मैच में 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद श्रीलंका में दो पारियों में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। सैमसन ने अपने करियर में अधिकतर बल्लेबाज़ी मध्य क्रम में की है लेकिन आगामी श्रृंखला में उन्हें पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है जो कि उनके लिए नया नहीं है। वह भारत के लिए पांच बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं जबकि T20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 45 बार पारी की शुरुआत की है। दलीप ट्रॉफ़ी में एक शतक और दो बार 40 से अधिक रनों की पारियां खेलने से उनके भीतर आत्मविश्वास जगा होगा।

मयंक पर होंगी नज़रें

मयंक यादव पर सबसे ज़्यादा नज़रें होंगी। IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी तेज़ गति से काफ़ी प्रभावित किया था। तेज़ गति के साथ ही उन्होंने यह भी दर्शाया था कि उनके पास लाइन और लेंथ को नियंत्रित करने की भी क्षमता है। पहले दो IPL मैच में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीता लेकिन चोटिल होने के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्होंने तबसे अभी तक कोई क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन अब पूरी तरह से फ़िट हैं। यह देखने लायक होगा कि वह उसी गति से गेंदबाज़ी कर पाते हैं या नहीं।

जाडेजा का विकल्प कौन?

रवींद्र जाडेजा के T20I से संन्यास के बाद भारतीय एकादश में एक जगह रिक्त है। बांग्लादेश श्रृंखला के लिए भारतीय दल में रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विकल्प के रूप में शामिल हैं। ऐसा भले ही प्रतीत होता हो कि चूंकि वॉशिंगटन जाडेजा की तरह ही गेंद और बल्ले दोनों के साथ प्रदर्शन कर सकते हैं इसलिए वह उनका प्रमुख विकल्प हो सकते हैं लेकिन अब भारतीय दल में पहले से ही काफ़ी ऑलराउंडर हैं और इस वजह से बिश्नोई और वरुण के लिए भी रास्ते खुल सकते हैं। ज़ाहिर तौर पर इन तीनों खिलाड़ियों में वॉशिंगटन बेहतर बल्लेबाज़ हैं लेकिन विश्नोई और वरुण आक्रामक गेंदबाज़ हैं। वॉशिंगटन की तरह ही बिश्नोई भी पावरप्ले में गेंदबाज़ी कर सकते हैं और इसकी झलक उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दिखाई भी दी थी। दूसरी तरफ़ वरुण की गेंदबाज़ी में मिस्ट्री एलीमेंट है और उनके खाते में भी अच्छी संख्या में IPL विकेट हैं।

IPL फ़्रैंचाइज़ी की भी होंगी नज़रें

प्रशंसकों के अलावा ख़ास तौर पर तीन IPL फ़्रैंचाइज़ी LSG, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की दिलचस्पी भी इस श्रृंखला में होगी। इसका बड़ा कारण तो यह है कि IPL की बड़ी नीलामी से पहले यह भारत की अंतिम T20I श्रृंखला है और यह खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्रम में उनके लिए अहम साबित हो सकती है। मयंक (LSG), हर्षित राणा (KKR) और नीतीश कुमार रेड्डी (SRH) तीनों ही इस श्रृंखला में अपना डेब्यू कर सकते हैं। IPL के रिटेंशन नियमों के अनुसार कोई टीम अनकैप्ड खिलाड़ी को चार करोड़ में रिटेन कर सकती है लेकिन किसी कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए एक टीम को कम से कम 11 करोड़ की राशि ख़र्च करनी होगी।

Abhishek SharmaSanju SamsonMayank YadavRavi BishnoiWashington SundarVarun ChakravarthyBangladeshIndiaBangladesh tour of India

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।