News

शाकिब के संन्‍यास के बाद T20 टीम में मेहदी को बुलावा

प्रमुख चयनकर्ता गाज़ी अशरफ़ हुसैन ने कहा कि मेहदी को बल्‍लेबाज़ी रोल के लिए चुना गया है

पिछले साल जुलाई से कोई टी20आई नहीं खेले हैं मेहदी हसन मिराज़  BCB

बांग्‍लादेश के चयनकर्ताओं ने भारत के ख़‍िलाफ़ अगले सप्‍ताह से शुरू हो रही T20 सीरीज़ के लिए मेहदी हसन मिराज़ को चुना है। मेहदी ने अपना पिछला T20 पिछले साल जुलाई में खेला था। इस बीच बांग्‍लादेश ने जो 24 T20 खेले हैा उसमें मेहदी हिस्‍सा नहीं थे, लेकिन इस दौरान वह अन्‍य दो प्रारूपों में टीम के मुख्‍य ऑलराउंडर रहे।

Loading ...

इसी के साथ परवेज़ हुसैन इमोन और बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन को भी चुना गया है।

शाकिब का ना होना बड़ा झटका है लेकिन गुरुवार को उन्‍होंने टेस्‍ट और T20 दोनों से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी। सौम्‍य सरकार जो पिछला T20 विश्‍व कप खेले थे, उनको भी टीम में नहीं चुना गया है।

मेहदी ने अब तक T20 में 20 मैचों में 14.58 की औसत और 118.66 के स्‍ट्राइक रेट से 248 रन ही बनाए हैं, जहां उनका सर्वाधिक स्‍कोर 46 का रहा। उन्‍होंने दो बार ओपनिंग की और एक-एक बार नंबर पांच और छह पर भी खेले। ऐसे में इस बार उनके लिए चुनौती कम नहीं होगी।

बांग्‍लादेश भारत के ख़‍िलाफ़ ग्‍वालियर (6 अक्‍तूबर), दिल्‍ली (9 अक्‍तूबर) और हैदराबाद (12 अक्‍तूबर) में तीन T20 खेलेगी।

भारत के ख़‍िलाफ़ बांग्‍लादेश की टीम

नाजमुल हुसैन शान्‍तो (कप्‍तान), तंज़‍िद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्दय, महमूदुल्‍लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज़, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्‍तफ़‍िज़ुर रहमान, तस्‍कीन अहमद, शोरिफ़ुल इस्‍लाम, तंज़‍िम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

Mehidy Hasan MirazBangladeshBangladesh tour of India

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।