शान्तो : अगर हम मैच अंतिम सत्र तक ले जाते हैं तब कुछ भी हो सकता है
"भारत के ख़िलाफ़ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन टीम को पाकिस्तान में जीत से काफ़ी आत्मविश्वास मिला है"

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2-0 से जीत हासिल करने के बाद भारत के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट श्रृंखला को लेकर उनकी टीम आत्मविश्वास से काफ़ी भरी हुई है। भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार से चेन्नई में शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद बांग्लादेश को यह तीन T20 मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।
शान्तो ने भारत रवाना होने से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ श्रृंखला से हमें अतिरिक्त आत्मविश्वास मिला है। मुझे लगता है कि पूरे देश के भीतर अब यह आत्मविश्वास है। हर श्रृंखला एक अवसर की तरह है। हम दोनों टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं लेकिन इसके लिए हमें अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा। अगर हम रणनीति के हिसाब से खेलते हैं तो हमें अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं।"
"वे (भारत) हमसे रैंकिंग में काफ़ी आगे हैं। लेकिन हालिया समय में हम अच्छा खेले हैं। हम पांच दिनों तक अच्छा खेलना चाहते हैं और यही हमारा लक्ष्य है। हम चाहते हैं कि मैच का परिणाम मैच के पांचवें दिन के अंतिम सत्र में निकले। अगर ऐसा होता है तो मैच किसी भी पक्ष में जा सकता है। भारत में पहली जीत हासिल करने का यह अवसर है। हम दिमाग़ में जीतने का ही सोचकर खेलेंगे लेकिन हम बहुत आगे का नहीं सोचना चाहते। हम बस पांच दिनों तक अच्छा खेलना चाहते हैं और अपनी मज़बूती के हिसाब से खेलना चाहते हैं। और यही सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।"
बांग्लादेश ने पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया था। बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का मिलकर योगदान देने से बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 10 विकेट जबकि दूसरा टेस्ट चार विकेट से अपने नाम किया था। तेज़ गेंदबाज़ों ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे। शान्तो जानते हैं कि बांग्लादेश का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण भारत के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण जितना अनुभवी नहीं है लेकिन हालिया श्रृंखला में मिली जीत से उनके तेज़ गेंदबाज़ सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरेंगे। हालांकि शान्तो यह भी मानते हैं कि शाकिब अल हसन, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज़ की तिकड़ी भारत के स्पिन आक्रमण से कमतर भी नहीं है।
उन्होंने कहा, "गेंदबाज़ी आक्रमण में हम अच्छी स्थिति में हैं। हमारे तेज़ गेंदबाज़ उनके आक्रमण की तुलना में कम अनुभवी ज़रूर हैं लेकिन हमारा स्पिन आक्रमण उनसे कमतर नहीं है। हमारे स्पिनर कैसी भी परिस्थिति में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। मैं सिर्फ़ इतना कह सकता हूं कि हमारे तेज़ गेंदबाज़, स्पिनर और बल्लेबाज़ सभी अपना 100 फ़ीसदी देंगे। मुझे लगता है कि हम अगर एक टीम की तरह खेलें तब हम ज़रूर अंतर पैदा कर सकते हैं। सिर्फ़ स्पिनर ही नहीं तेज़ गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों को भी एकजुट होकर खेलना होगा।"
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने भी फ़ॉर्म में लौटने के संकेत दिए। पिछले एक साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया रहा, इसी साल की शुरुआत में घर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ श्रृंखला में वे सिर्फ़ एक बार ही 300 का आंकड़ा पार कर पाए थे। लेकिन रावलपिंडी में पहले टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। मुश्फ़िक़ुर रहीम ने 191 रन बनाए जबकि तीन अन्य बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जड़े। दूसरे टेस्ट में भी शीर्ष क्रम के लचर प्रदर्शन के बाद लिटन दास ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा जबकि मेहदी ने श्रृंखला में दूसरा अर्धशतक लगाया।
शान्तो और शाकिब उस श्रृंखला में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। शान्तो ने 2023 में सभी प्रारूपों में पांच शतकों के साथ कुल 1650 रन बनाए थे। हालांकि वह पाकिस्तान में अपने इस प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं कर पाए, इस साल उन्होंने अब तक सिर्फ़ एक शतक लगाया है। वहीं शाकिब ने पिछली 16 पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक ही लगाया है। हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की है, हाल ही में उन्होंने सोमरसेट के ख़िलाफ़ सरी के विरुद्ध नौ विकेट चटकाए थे। वह लंदन से सीधे अपने दल के साथ जुड़ने के लिए भारत पहुंचेंगे।
शान्तो ने कहा, "मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य यही है कि टीम जीते। मैं एक बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं और इसके लिए मैंने अपनी क्षमता के अनुसार तैयारी भी की है। मुझे उम्मीद है कि वह (शाकिब) अच्छा करेंगे। उनसे हमेशा काफ़ी उम्मीदें जुड़ी हुई होती हैं। वह गेंद के साथ बढ़िया लय में हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं लेकिन वह गेंद के साथ अच्छी फ़ॉर्म में हैं।"
रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने कहा कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान श्रृंखला जीत के बाद मिले बोनस का एक हिस्सा दान करेगी।
अहमद ने कहा, "कप्तान (शान्तो) ने कहा है कि वे अपने बोनस का एक हिस्सा बाढ़ प्रभावित लोगों और छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन में प्रभावित हुए लोगों को देंगे। दो टेस्ट और श्रृंखला जीतने की राशि 3.2 करोड़ BDT (बांग्लादेशी टका, लगभग 2 लाख 70 हज़ार अमेरिकी डॉलर) है। कुछ अलग बोनस भी जोड़े गए हैं। राशि का एक हिस्सा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुख्य सलाहकार के राहत कोष में जाएगा।"
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसलटेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.