Features

आंकड़े - अश्विन ने वॉर्न और पंत ने धोनी की बराबरी की

चेन्नई में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अश्विन ने शतक और पांच विकेट विकेट लेकर कई कीर्तिमान बनाए

मांजरेकर: अश्विन साबित कर रहे हैं कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर है

मांजरेकर: अश्विन साबित कर रहे हैं कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर है

भारत की बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में जीत का सटीक विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथ

37 R Ashwin ने टेस्‍ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह टेस्‍ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज़ का संयुक्‍त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। ऐसा करके उन्‍होंने शेन वॉर्न की बराबरी की। अब उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन हैं, उन्होंने 67 बार पांच विकेट हॉल लिया है।

Loading ...

6 ऋषभ पंत ने टेस्‍ट क्रिकेट में छह शतक लगाए हैं। ऐसा करके उन्‍होंने किसी भी भारतीय विकेटकीपर की ओर से इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है।

38y 2d अश्विन जब चेन्‍नई टेस्‍ट में उतरे थे तो उनकी उम्र 38 साल दो दिन थी। वह भारत के लिए टेस्‍ट में सबसे अधिक उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था, जिन्‍होंने 1955 में पेशावर में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ 37 साल और 306 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

मांजरेकर: पंत का धोनी की बराबरी करना मुझे हैरान नहीं करता

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का सटीक विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथ

1 अश्विन अब एक ही मैदान पर दूसरी बार शतक और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बांग्‍लादेश के ख़ि‍लाफ़ ऐसा करने से पहले उन्‍होंने 2021 में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ इसी मैदान पर यह कारनामा किया था।

1 अश्विन इसी के साथ एक टेस्‍ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पॉली उमरीगर के नाम था, जिन्‍होंने 36 साल और सात दिन की उम्र में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्‍पेन टेस्‍ट में 1962 में नाबाद 172 रन और पांच विकेट लिए थे।

4 अश्विन ने चौथी बार एक ही टेस्‍ट में शतक और पांच विकेट लिए हैं। अब उनसे आगे केवल इयन बॉथम (5) हैं। गैरी सोबर्स, मुश्‍ताक़ मोहम्‍मद, जैक्‍स कैलिस और रवींद्र जाडेजा ने दो-दो बार ऐसा किया है।

7 अश्विन ने टेस्‍ट में सातवीं बार चौथी पारी में पांच विकेट लिए हैं, यह संयुक्‍त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है। वॉर्न और मुरलीधरन ने भी सात बार ऐसा किया था, जबकि रंगना हेरात ने सबसे अधिक 12 बार ऐसा किया।

12 रवींद्र जाडेजा ने एक टेस्‍ट में 12 बार 50 से अधिक रन और पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनसे अधिक केवल इयन बॉथम (16) ने ऐसा किया है, जबकि अश्विन और शाकिब ने 11 बार ऐसा किया है।

179 -178 भारत ने अब टेस्ट मैचों में 179 मैच जीतें हैं और 178 मैच हारे हैं। यह भारत के टेस्‍ट इतिहास में पहला मौक़ा है जब उनका जीत का आंकड़ा हार से अधिक हुआ है। भारत अब उन पांच टीम में शामिल हैं, जिनका पुरुष टेस्‍ट में जीत-हार का पॉज़‍िटिव रिकॉर्ड है।

Ravichandran AshwinRishabh PantRavindra JadejaIndiaIndia vs BangladeshBangladesh tour of IndiaICC World Test Championship

संपत बंडारूपल्‍ली ESPNcricinfo स्‍टेटि‍शियन हैं।