News

सूर्यकुमार : मुझे अपनी टीम में निस्वार्थ खिलाड़ी चाहिए

सुर्यकुमार ने टीम में लचीलेपन की भी प्रशंसा की

सैमसन ने भारत को रिकॉर्ड जीत दिलाते हुए उठ रहे सवालों को किया शांत

सैमसन ने भारत को रिकॉर्ड जीत दिलाते हुए उठ रहे सवालों को किया शांत

भारत की बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ जीत का विश्लेषण सैयद हुसैन के साथ

हैदराबाद में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 3-0 सेश्रृंखला जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह एक निस्वार्थ टीम का निर्माण करना चाहते हैं। यह बतौर पूर्णकालिक T20I कप्तान सूर्यकुमार की लगातार दूसरी ऐसी श्रृंखला है, जिसमें भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया है।

Loading ...

शनिवार को संजू सैमसन की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज़ी ने निस्वार्थ और निर्भीक रवैए का परिचय दिया। सैमसन ने 35 गेंदों पर 92 रन बना लिए थे। जब वह 96 के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मेहदी हसन मिराज़ के सिर के ऊपर से चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। यह पुरुष T20I में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक था। सैमसन की इस पारी की बदौलत भारत 297 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुआ जो कि पुरुष T20I में दूसरा सर्वश्रेष्ठ टोटल है।

पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में सूर्यकुमार ने कहा, "मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमने काफ़ी कुछ हासिल किया है। जैसा कि मैंने श्रृंखला शुरु होने से पहले भी कहा था कि मुझे अपनी टीम में निस्वार्थ खिलाड़ी चाहिए। जैसा कि हार्दिक (पंड्या) ने भी कहा कि हम एक निस्वार्थ टीम बनना चाहते हैं, हम एक दूसरे के प्रदर्शन का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं और मैदान के बाहर एक दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं।"

"टीम में ऐसी ही चर्चा भी हुई है। गौती भाई (गौतम गंभीर) ने भी इस श्रृंखला के शुरु होने से पहले और श्रीलंका में भी यही बात कही थी : 'कोई भी टीम से बड़ा नहीं है।' अगर आप 99 या 49 के स्कोर पर भी खेल रहे हैं और आपको लगता है कि आपको इस गेंद पर प्रहार करना चाहिए तो टीम के लिए आपको यह करना होगा। संजू ने वही चीज़ की। उनके लिए मैं काफ़ी प्रसन्न हूं।"

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट श्रृंखला को देखते हुए कुछ टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया गया और इसके परिणामस्वरूप भारतीय दल में अच्छी संख्या में ऑलराउंडर चुने गए। दूसरे और तीसरे मैच में सूर्यकुमार ने सात गेंदबाज़ी के विकल्पों का इस्तेमाल किया। भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने बल्लेबाज़ों से भी लचीलापन लाने की मांग की थी। इस श्रृंखला में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरे मैच में बल्लेबाज़ी के लिए ऊपर भेजे जाने पर 34 गेंदों पर 74 रन बनाए।

सूर्यकुमार ने कहा, "हम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में लचीलापन लाना चाहते हैं। जो भी गेंदबाज़ी कर सकता है उसे कुछ ओवर डालने के लिए तैयार रहना है और बल्लेबाज़ों को भी अपने खेल में लचीलापन लाना है। जिस तरह से उन्होंने इस श्रृंखला में प्रदर्शन किया है, वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं।"

भारत को 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच साउथ अफ़्रीका में चार T20I मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की तैयारी भी कर रहा होगा। ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

Suryakumar YadavSanju SamsonHardik PandyaGautam GambhirBangladeshIndiaIndia vs BangladeshBangladesh tour of India