News

दयाल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में बुलावा, पंत की वापसी

श्रेयस को नहीं मिली जगह, जुरेल और सरफ़राज़ टीम में

शमी का बढ़ा इंतज़ार, पंत-राहुल की वापसी जबकि सरफ़राज़ का स्थान बरक़रार

शमी का बढ़ा इंतज़ार, पंत-राहुल की वापसी जबकि सरफ़राज़ का स्थान बरक़रार

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के लिए भारतीय 16 सदस्यीय दल का विश्लेषण सैयद हुसैन के साथ

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। यश दयाल को पहली बार टेस्ट के लिए बुलावा आया है। टेस्ट दल में ऋषभ पंत की वापसी हुई है जबकि विराट कोहली भी लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने पिछली टेस्ट श्रृंखला इस साल की शुरुआत में साउथ अफ़्रीका में खेली थी। वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला का वह हिस्सा नहीं बन पाए थे।

Loading ...

पंत दिसंबर 2022 में दुर्घना का शिकार हो गए थे जिसके बाद से ही वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेला था। पंत ने दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड में इंडिया ए के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली, इसके साथ ही वह विकेटों के पीछे भी मैच में कुल सात कैच लपके।

दयाल ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28.89 की औसत से 76 विकेट चटकाए हैं।

नए चेहरों में दयाल के अलावा आकाश दीप को भी मौक़ा दिया गया है। आकाश ने रांची में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। आकाश और दयाल दोनों ने दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। आकाश ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में 115 रन देते हुए कुल नौ विकेट चटकाए, जबकि दयाल ने इंडिया बी के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में तीन अहम विकेट निकालकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 ESPNcricinfo Ltd

टेस्ट दल में नदारद रहने वालों में बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है। मोहम्मद शमी भी इस समय टखने की चोट से रिकवर कर रहे हैं। जबकि केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, वह चोटिल होने के चलते इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में बाहर हो गए थे। राहुल ने दलीप ट्रॉफ़ी में पहली पारी में 37 जबकि दूसरी पारी में 57 रनों की जुझारू पारी खेली।

वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में यादगार डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ ख़ान और ध्रुव जुरेल दोनों को दल में चुना गया है। जुरेल ने दलीप ट्रॉफ़ी में बढ़िया विकेटकीपिंग की जबकि सरफ़राज़ ने दूसरी पारी में इंडिया ए के ख़िलाफ़ तूफ़ानी पारी खेली। पिछली टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा रहे केएस भरत, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार को इस दल में जगह नहीं मिली है।

बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। जबकि स्पिन विभाग में भारतीय टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का विकल्प होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाना है। जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत को इसके बाद तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए भारतीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज़ ख़ान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

BangladeshIndiaBangladesh tour of IndiaICC World Test Championship