News

रूट : हम एक लक्ष्‍य के साथ र‍िवर्स स्‍वीप खेल रहे थे

भारत के गेंदबाज़ी कोच पारस म्‍हाम्‍ब्रे ने इंग्‍लैंड को श्रेय दिया लेकिन उन्‍हें नहीं लगा कि मेज़बान पीछे हुए हैं

ऑली पोप ने अपनी पारी में लगातार स्‍वीप शॉट खेले  Getty Images

दूसरी पारी में रिवर्स स्वीप इंग्लैंड का दूसरा सबसे लाभदायक शॉट (30 गेंदों पर 48, कोई आउट नहीं) था जो उन्हें 190 रनों से पीछे से 126 रन आगे ले गया। विशेष रूप से ऑली पोप और बेन डकेट इसका बार-बार उपयोग कर रहे थे, जिसने भारत के स्पिनरों को गुड लेंथ एरिया पर गेंद करने से बाहर कर दिया, एक ऐसी जगह जहां पर हैदराबाद की पिच अधिक ख़तरनाक दिख रही थी।

Loading ...

कुल मिलाकर इंग्‍लैंड ने 46 गेंद में 79 रन स्‍वीप में बनाए जिसमें रिवर्स स्‍वीप, स्‍कूप भी शामिल थे।

भारत के गेंदबाज़ी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने इंग्लैंड को श्रेय दिया और कहा कि जब कोई टीम इस तरह के अपरंपरागत स्ट्रोक प्ले के साथ मैदान पर उतरती है तो केवल एक ही काम करना है कि अपनी लाइन पकड़ें और बढ़त की उम्मीद करें।

म्हाम्ब्रे ने कहा, "ऐसा अही होता है। यदि कोई बल्लेबाज अलग-अलग क्षेत्रों तक पहुंच बनाना शुरू कर देता है, तो यह हमेशा एक चुनौती होगी।। पोप जैसा कोई खिलाड़ी जो खेला, उसने स्क्वायर, फ़ाइन लेग क्षेत्र और स्वीप और रिवर्स स्वीप तक भी पहुंच बनाई और उसने इसे लगातार खेला, तो इसका श्रेय उन्हें जाना चाहिए। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला, उस स्तर पर आक्रमण किया जहां इसकी आवश्यकता थी। जो खिलाड़ी लगातार इस तरह के कुछ शॉट खेलता है, वह गेंदबाज़ों पर दबाव तो बना ही देता है।"

"लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमें अभी भी लाइन और लेंथ के साथ धैर्य रखना होगा, अभी भी सही जगह पर गेंद करनी होगी और विकेट हासिल करने की उम्मीद करनी होगी। उम्‍मीद है कि कुछ मिलेगा। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने खेला उसका श्रेय उन्हें जाता है।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे टर्निंग पिच पर फ़ॉरवर्ड डिफ़ेंसिव से बेहतर विकल्प हो सकते हैं। जो रूट ने पोप के बारे में कहा कि स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने की कुंजी यह विश्वास करना है कि आप हर बार इसमें सफल होंगे।

रूट ने कहा, "यह हो सकता है अगर आप इसे अच्छे से खेल सकें। जब गेंद अधिक टर्न हो रही होती है तो आपको देखना होता है कि आप किस गेंद पर जोखिम ले सकते हैं।"

"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको नहीं लगता कि आप बिल्कुल भी चूकने वाले हैं। शॉट के लिए प्रतिबद्ध होने और उसे चार या एक या जो भी हो, करने की मानसिकता रखें। पोप ने इसे असाधारण रूप से अच्छा किया। एक छोटी सी गलती करने में अधिक समय नहीं लगता है। कुछ गेंदें ऐसी थीं जो उनके बाहरी क‍िनारे के पास से निकली, लेकिन आप इसकी उम्मीद करते हैं। इंग्‍लैंड के लिए यह मैच इधर-उधर घूमा है। ऐसे में आप खु़द पर विश्‍वास कर सकते हैं कि आप सही दिशा में जा रहे हैं।"

भारत को इस बात की चिंता नहीं है कि वे पिछड़ गए हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि हैदराबाद की सतह थोड़ी असामान्य है।

म्हाम्ब्रे ने कहा, "यदि आप पिछले तीन दिनों में मैच की प्रगति को देखें, तो आपको पता चलेगा कि सतह खेलने के लिए लगातार बेहतर होती जा रही है।" . "यह धीमी तरफ़ है। अभी भी टर्न है लेकिन उस तरह का टर्न नहीं है जो हम लोग अमूमन भारतीय उपमहाद्वीप के विकेटों पर देखते हैं। हालांकि यह उतना चुनौतीपूर्ण नहीं है जितना हमने पहले इन जैसे विकेटों का सामना किया है।"

Ollie PopeBen DuckettParas MhambreyJoe RootIndiaEnglandIndia vs EnglandEngland tour of IndiaICC World Test Championship