इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम में शामिल
T20I सीरीज़ में वरुण ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्हें उसी प्रदर्शन का इनाम मिला है

वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। T20I सीरीज़ में वरुण के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, यह फ़ैसला लिया गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बीते T20 सीरीज़ में उन्होंने 7.66 की औसत से 14 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब भी दिया गया था।
वरुण ODI में अनकैप्ड हैं और पहली बार उन्हें किसी वनडे सीरीज़ में मौक़ा दिया गया है। उन्होंने केवल 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं और इस सीज़न के विजय हजारे ट्रॉफ़ी में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के लिए छह मैचों में 18 विकेट थे। इस सीरीज़ में भारतीय टीम में पहले से ही कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन आक्रमण का हिस्सा हैं।
वरुण को टीम में शामिल किए जाने पर BCCI की तरफ़ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भारतीय टीम में किया गया यह बदलाव काफ़ी महत्वपूर्ण है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली इस वनडे सीरीज़ को उस टूर्नामेंट की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। भारत ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में एक वनडे सीरीज़ खेली थी, उसके बाद उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला हैं।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम ने अपने दल में जिन गेंदबाज़ों को शामिल किया है उसमें कई गेंदबाज़ ऐसे हैं जो चोट से वापसी कर रहे हैं और उनकी फ़िटनेस पर अभी भी चिंता बनी हुई है। उन गेंदबाज़ों में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। दूसरे वनडे तक हर्षित राणा को भारतीय टीम के साथ रखा गया है और बुमराह की संभावित वापसी तीसरे वनडे से होगी।
भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए दुबई जाने से पहले 6, 9 और 12 फ़रवरी को नागपुर, कटक और अहमदाबाद में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलेगा। वे 11 फ़रवरी तक अपने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए ऐलान किये गए टीम में बदलाव कर सकते हैं।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केल राहुल, हार्डिक पंड्या,, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जाडेजा, हर्षित राणा (पहले दो वनडे के लिए), जसप्रीत बुमराह (तीसरे वन डे के लिए), वरुण चक्रवर्ती
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.