ब्रूक ने इंग्लैंड की स्पिन के विरुद्ध दिक्कत का दोष कोलकाता की धुंध को दिया
उप कप्तान ने उम्मीद की है कि शनिवार को चेन्नई में इंग्लैंड साफ़ परिस्थितियों में वापसी की कोशिश कर सकता है

इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि पहले T20I मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज़ों से मुक़ाबला करने की उनकी टीम की उम्मीदों को एक असामान्य लेकिन परिचित दुश्मन कोलकाता में मैदान पर छाई धुंध की मोटी परत के कारण बाधा पहुंची।
ब्रूक ने वरुण चक्रवर्ती की गुगली पर बोल्ड होने से पहले 14 गेंदों में 17 रन बनाए। इससे दो गेंद बाद चक्रवर्ती ने लियम लिविंगस्टन को लगभग उसी अंदाज़ में आउट किया। इंग्लैंड 65 रन पर दो विकेट से 109 रन पर आठ विकेट पर सिमट गया और अंततः 132 रन पर ऑल आउट हो गया, जिसमें भारत के स्पिनरों ने कुल पांच विकेट लिए। अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को 43 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
चक्रवर्ती ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए, हालांकि उनके साथी लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी खेलना उतना ही मुश्किल था। चेन्नई में दूसरे T20I मैच की पूर्व संध्या पर बोलते हुए ब्रूक ने सुझाव दिया कि इंग्लैंड को मौसम की वजह से उनकी विविधताओं को खेलने में संघर्ष करना पड़ा था।
उन्होंने कहा, "मैंने बिश्नोई का सामना नहीं किया, लेकिन चक्रवर्ती एक असाधारण अच्छे गेंदबाज़ हैं। उनका गेंदों को समझना कठिन है। मुझे लगता है कि वास्तव में पिछली रात धुंध के कारण, उनकी गेंदों को समझना और भी कठिन था। उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ़ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे।"
इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीमों के लिए यह एक आम बात है। 1992-93 में भारत दौरे पर आए इंग्लैंड के तत्कालीन चयनकर्ताओं के अध्यक्ष टेड डेक्सटर ने ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में अपनी टीम की करारी हार के लिए धुंध को ज़िम्मेदार ठहराया था। हालांकि उनकी टिप्पणियों की खूब आलोचना हुई थी, लेकिन हाल के वर्षों में इस मुद्दे ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। 2017 में दिल्ली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत के टेस्ट मैच को रोकना पड़ा था, क्योंकि प्रदूषण के कारण कई खिलाड़ियों को उल्टी हो गई थी।
इंग्लैंड चेन्नई में होने वाले मैच में कम से कम एक बदलाव करने जा रहा है, जिसमें गस एटकिंसन की जगह ब्राइडन कार्स को तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया गया है। जेमी स्मिथ को भी 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और वह जैकब बेथेल की जगह ले सकते हैं, जो शुक्रवार को बीमारी के कारण ट्रेनिंग से चूक गए थे।
बुधवार को मिली करारी हार ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच के रूप में ब्रेंडन मक्कलम के कार्यकाल की धीमी शुरुआत कराई हालांकि उन्होंने पिछले सप्ताह मीडिया को सीरीज़ से पहले की गई अपनी टिप्पणियों के दौरान चेतावनी दी थी कि "कुछ ऐसे समय होंगे जब हम सही तरीके़ से काम नहीं कर पाएंगे।"
उन्होंने कहा, "हम उस रात बार में बैठे थे और बैज़ ने कमरे के दूसरी तरफ़ से मुझे संदेश भेजा। उसने बस इतना कहा 'बधाई हो, आप उप-कप्तान हैं' और मैंने बस इतना कहा, 'बहुत बढ़िया, धन्यवाद।' वास्तव में ज़्यादा बातचीत नहीं हुई।"
"जाहिर है, मैंने गर्मियों में वनडे मैचों में कप्तानी की थी, इसलिए मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है। आपको उप-कप्तान के तौर पर बहुत कुछ करने की ज़रूरत नहीं है, जॉस बेहद अनुभवी हैं, मैं उन्हें यहां-वहां कुछ सुझाव दूंगा और अगर वह मेरे पास आते हैं, तो मैं उन्हें अपनी राय दूंगा लेकिन यह उन पर निर्भर करता है कि वह इसे मानते हैं या नहीं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.