News

गंभीर : हम T20I में लगातार 250-260 का स्कोर बनाना चाहते हैं

भारतीय मुख्य कोच ने कहा कि उनकी टीम को हारने से डर नहीं होना चाहिए

मांजरेकर: अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी में युवराज की झलक दिखती है

मांजरेकर: अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी में युवराज की झलक दिखती है

भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए पांचवें T20I का विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथ

भारत के कोच गौतम गंभीर ने T20I में अतिरिक्त जोखिम लेने वाले अपने खिलाड़ियों की अप्रोच की प्रशंसा की है, जिससे भारतीय T20 टीम को परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने यह बातें मुंबई में इंग्लैंड पर 4-1 से सीरीज़ जीत के बाद कही।

Loading ...

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें और आख़िरी मैच में अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की मदद से भारत ने 247 रनों पर नौ विकेट का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, जो कि T20I में उनका चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए गंभीर ने कहा, "हम इसी तरह का T20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमें हारने से डर नहीं लगना चाहिए। हम उच्च जोखिम और उच्च परिणाम वाला क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इन लड़कों ने इस बात को अपने अंदर ढाल लिया है। हमारी T20 टीम नि:स्वार्थ और निडर क्रिकेट खेलना चाहती है और पिछले छह महीनों से इन लड़कों ने दिन-प्रतिदिन यही किया है।"

गंभीर ने आगे कहा, "हम नियमित 250-260 का स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं। हो सकता है कि ऐसा करने की कोशिश में हम कभी-कभार 120-130 पर आउट भी हो जाए। जब तक आप उच्च जोखिम की क्रिकेट नहीं खेलेंगे, आपको बड़े रिवार्ड भी नहीं मिलेंगे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम सही रास्ते पर हैं। हम बड़े टूर्नामेंट में भी बिना डरे हुए ऐसे ही खेलना चाहते हैं।"

भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपने कोच की बातों को दोहराया और कहा कि वे अति आक्रामक शैली में क्रिकेट खेलने से अपने आपको नहीं रोकेंगे।

हां या ना: अभिषेक शर्मा T20I में ऑल टाइम बेस्ट भारतीय अटैकिंग ओपनर हैं

मुंबई में भारत की इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसला

उन्होंने कहा, "हमने बैठकर इसी बारे में ही बात की है कि हम इसी तरह की ब्रैंड ऑफ़ क्रिकेट खेलना चाहते हैं, भले ही कुछ भी हो जाए। यह उच्च जोखिम-उच्च परिणाम वाला खेल है। दिन के अंत में अगर यह हमारे लिए काम कर रहा है, तो हम इसे जारी रखेंगे।"

गंभीर ने मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की भी तारीफ़ की, जिन्होंने 9.85 की औसत और सिर्फ़ 7.66 की इकॉनमी से रन देते हुए पांच मैचों में सर्वाधिक 14 विकेट लिए।

उन्होंने कहा, "IPL से अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में उनका ट्रांसफ़ॉर्मेशन बेहतरीन रहा है। इस सीरीज़ को उनके लिए एक बेंचमार्क भी कहा जा सकता है क्योंकि इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और हमने बल्लेबाज़ी वाली पिचों पर क्रिकेट खेला है। इस तरह से देखा जाए तो उन्होंने कुछ शानदार कठिन ओवर डाले हैं।"

वरूण चक्रवर्ती भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ बन गए हैं  AFP/Getty Images

सूर्यकुमार तो वरूण की फ़ील्डिंग से भी काफ़ी प्रभावित दिखे। मुंबई मैच में उन्होंने दो बेहतरीन कैच लपके, जिसमें डीप स्क्वेयर लेग पर हैरी ब्रूक का एक शानदार रनिंग कैच भी शामिल था।

सूर्यकुमार ने कहा, "वह हमारे फ़ील्डिंग कोच [T] दिलीप सर के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं। अभ्यास सत्र के दौरान जब भी उन्हें समय और मौक़ा मिलता है, वह अपनी फ़ील्डिंग पर काम करते हैं। उन्होंने अपना हाथ ऊपर किया है और कहा है कि वह आउटफ़ील्ड में फ़ील्डिंग करना चाहते हैं। इसका परिणाम भी आप देख सकते हैँ।"

इस सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम सिर्फ़ एक प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ के साथ खेली और अपने स्पिन गेंदबाज़ों पर निर्भर रही। गंभीर ने बताया कि वह अपनी बल्लेबाज़ी की गहराई को बिना छेड़े हुए वरूण और रवि बिश्नोई को एक साथ मौक़ा देना चाहते थे।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मध्य ओवरों में बिश्नोई और वरूण का एक साथ गेंदबाज़ी करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमें पता था कि इंग्लैंड के पास जिस तरह का बल्लेबाज़ी क्रम है, वे निश्चित रूप से पावरप्ले में हमारे तेज़ गेंदबाज़ों को मारने दौड़ेंगें। इसलिए हम सात से 15 ओवरों के बीच विकेट लेने वाले विकल्प चाहते थे। इसके अलावा हम नंबर आठ पर एक ऐसा बल्लेबाज़ भी चाहते थे, जो मौक़ा मिलने पर कुछ महत्वपूर्ण रन बना सके। अगर हमारे पास नंबर आठ पर भी उपयोगी बल्लेबाज़ रहेगा, तो नंबर सात तक के बल्लेबाज़ अधिक स्वतंत्रता के साथ खेल सकेंगे।"

Gautam GambhirSuryakumar YadavVarun ChakravarthyIndiaEnglandIndia vs EnglandEngland tour of India