News

कोलकाता में अभ्यास सत्र के दौरान शमी ने जमकर किया अभ्यास

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली T20 सीरीज़ से पहले अर्शदीप के अलावा सभी खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

Mohammed Shami ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला है  Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले T20 का पहला अभ्यास सत्र रविवार को आयोजित किया गया। पहले यह तय किया गया था कि इंग्लैंड की टीम रविवार दोपहर एक बजे से अपना अभ्यास शुरू करेगी लेकिन उनका अभ्यास किसी कारणवश रद्द कर दिया गया। भारत की टीम अभ्यास करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 4 बजे पहुंची। अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह के अलावा हर भारतीय खिलाड़ी मौजूद था।

Loading ...

इस अभ्यास सत्र की सबसे बड़ी हाइलाइट्स मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी रही जहां उन्होंने एक घंटे से ज़्यादा देर तक पसीना बहाया। शमी वनडे विश्व कप के फ़ाइनल के बाद पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेलने जा रहे हैं। एंकल की सर्जरी और घुटने में हुई तकलीफ़ से पार पाने के बाद वह एक बार फिर से मैदान पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे और T20 सीरीज़ के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

शमी जब मैदान पर गेंदबाज़ी करने के लिए पहुंचे तो सबसे पहले गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्केल ने उनसे कुछ देर तक बात की और फिर शमी ने एक छोटे रन अप के साथ काफ़ी देर तक गेंदबाज़ी की। गेंदबाज़ी के दौरान शमी के घुटने पर एक क्रैक बैंडेज जैसी कोई चीज़ बंधी हुई थी। इस दौरान तकरीबन 20 मिनट तक वह गुड लेंथ की एरिया में एक मार्क बना कर गेंदबाज़ी करते रहे और मॉर्केल बीच-बीच में उनसे बात कर रहे थे।

इसके बाद शमी काफ़ी देर तक फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते रहे। पहले शॉर्ट रेंज से कैच की प्रैक्टिस की और उसके बाद उन्होंने सीमा रेखा पर खड़े होकर लॉन्ग रेंज कैच प्रैक्टिस किया।

अब भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी अभ्यास की बारी थी। कुल तीन नेट्स थे। पहले नेट में भारत के पिछले T20 सीरीज़ में सलामी बल्लेबाज़ रहे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बारी-बारी से बल्लेबाज़ी अभ्यास कर रहे थे। उनके ख़िलाफ़ शमी और हर्षित राणा ने गेंदबाज़ी की। हर्षित इससे पहले भी भारत की T20 और वनडे टीम के साथ रह चुके हैं, लेकिन इन दोनों फ़ॉर्मेट में अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि आज उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ साथ काफ़ी देर तक बल्लेबाज़ी का भी अभ्यास किया। शमी इस अभ्यास में पूरी ताक़त के साथ गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए। उनकी गति थोड़ी कम ज़रूर थी लेकिन वह अच्छी लय में नज़र आ रहे थे।

दूसरे नेट में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे, जहां वह वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर का सामना कर रहे थे। वहीं तीसरे नेट में नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

अभिषेक और संजू को आधे घंटे से ज़्यादा समय तक गेंदबाज़ी करने के बाद शमी ने एक छोटा सा ब्रेक लिया। इस वक़्त ऐसा लगा कि अब शमी रूक जाएंगे लेकिन वह मॉर्केल के साथ प्रैक्टिस पिच पर गेंदबाज़ी करने लगे। लगभग 10 मिनट तक गेंदबाज़ी करने के बाद उन्होंने गंभीर और मॉर्केल के साथ काफ़ी देर तक चर्चा की।

वहीं हार्दिक पंड्या ने लगभग 1 घंटे तक गंभीर से बातचीत करने के बाद बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का अभ्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने रिंकू और जुरेल के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक पावर हिटिंग का अभ्यास किया।

भारत 22 जनवरी से 2 फ़रवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करेगा। इसके बाद तीन वनडे मैच नागपुर (6 फ़रवरी), कटक (9 फ़रवरी) और अहमदाबाद (12 फ़रवरी) में खेले जाएंगे।

Mohammed ShamiSanju SamsonAbhishek SharmaHarshit RanaRinku SinghTilak VarmaRavi BishnoiWashington SundarNitish Kumar ReddyIndiaEnglandIndia vs EnglandEngland tour of India

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं