रवींद्र जाडेजा : रणजी खेलने से मुझे वनडे प्रारूप में ढलने में मदद मिली
जाडेजा ने कहा कि टेस्ट में जिस लाइन और लेंथ पर वह गेंदबाज़ी करते हैं वनडे में भी उसी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करने का उन्हें लाभ मिला
हां या ना: रोहित की फ़ॉर्म में वापसी की वजह उनका क्लैरिटी ऑफ़ थॉट था
कटक में भारत की इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसलानागपुर वनडे के बाद कटक में भी भारत के लिए विजयी शॉट रवींद्र जाडेजा ने ही लगाया लेकिन इस सीरीज़ में जाडेजा का योगदान सिर्फ़ यहीं तक सीमित नहीं है। जाडेजा ने इन दो मैचों में कुल छह विकेट हासिल किए हैं और 19 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने सिर्फ़ दो बाउंड्री ही खाई हैं। हालांकि जाडेजा अपने इस प्रदर्शन का श्रेय घरेलू क्रिकेट खेलने को देते हैं।
जाडेजा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। ख़ास कर के वर्ल्ड कप के बाद मैं इस फ़ॉर्मैट में खेल रहा हूं और किसी भी फ़ॉर्मैट के प्रति आदि होने में थोड़ा समय लगता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने कुछ दिन पहले जो रणजी मैच खेला, उससे मुझे काफ़ी मदद मिली। उस मैच में मैने तकरीबन 30 ओवर के क़रीब गेंदबाज़ी की थी। उसकी वजह से मुझे लय मिल गया। टेस्ट मैच में मैं जिस लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करता हूं, वनडे में भी मैं उसी लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करता हूं। इसी कारण से यहां मुझे लय हासिल करने में मदद मिली।"
जाडेजा T20I से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे प्रारूप में अभी उनके और भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफ़ी है जिसकी तैयारियों क्रम में उठ रहे एक सवाल का जवाब कटक वनडे में मिल गया जो कि भारत के कप्तान की फ़ॉर्म से जुड़ा हुआ था।
जाडेजा ने रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के बारे में कहा, "पूरी दुनिया (रोहित के पीछे) पड़ी थी लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में ऐसा कोई माहौल नहीं था। वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें पता है कि अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाना है। उस तरह के खिलाड़ी के लिए बस एक ही पारी की बात है। आज की पारी में उनके शॉट्स को देख कर ऐसा लगा ही नहीं कि पिछली पारियो में उनके बल्ले से रन नही बने हैं। कभी-कभी बस एकादा पारियों की बात होती है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले इस शतक का आना बड़ी बात है। साथ ही वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें अपने गेम के बारे में ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है।"
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में कप्तान रोहित ने गेंदबाज़ी पर बात करते हुए कहा था कि मिडिल ओवर्स में वह गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हैं।
जाडेजा ने कहा, "अच्छी बात यह है कि जहां हम खेलने वाले हैं, वहां का मौसम भी काफ़ी गर्म होगा। हम अभी तो विकेट के बारे में नहीं जानते लेकिन स्पिन डिपोर्टमेंट अब जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है, वह अच्छा संकेत है। बीच के ओवरों में विकेट निकालना या रन रोकना काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। यह अच्छा है कि हमारी टीम की स्पिन यूनिट और तेज़ गेंदबाज़ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हमारी टीम के लिए काफ़ी अच्छा साइन है।"
हालांकि गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में सबसे बड़ा सवाल अभी भी जसप्रीत बुमराह की फ़िटनेस और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनकी उपलब्धता को लेकर बना हुआ है।
जाडेजा ने कहा, "वह मेरा कोई डिपार्टमेंट नहीं है। होपफुली वह फ़िट हो जाए। यह हमारी टीम के लिए और पूरे देश के लिए अच्छी ख़बर होगी।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.