रेड्डी की जगह दुबे और रिंकू की जगह रमनदीप भारतीय दल में शामिल
रिंकू चौथे T20I से उपलब्ध होंगे, दुबे ने भारत के लिए आख़िरी बार अगस्त 2024 में खेला था

शिवम दुबे को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जारी T20I सीरीज़ में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह भारतीय दल में जगह मिली है। रेड्डी साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए हैं और उन्हें NCA जाने की सलाह दी गई है।
वहीं रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह टीम में आए हैं। रिंकू को पीठ में जकड़न है, जो उन्हें पहले मैच में फ़ील्डिंग के दौरान लगी थी। उन्हें बस दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह ठीक हो रहे हैं और BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
दुबे ने भारत के लिए पिछली बार अगस्त 2024 में श्रीलंका में वनडे खेला था। इसके बाद पीठ में चोट के चलते वह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू T20 सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। दुबे ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी से क्रिकेट में वापसी करते हुए पाच पारियों में 179.76 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए और 9.31 की इकॉनमी से तीन विकेट चटकाए।
उनका सबसे हालिया मैच रणजी ट्रॉफ़ी में जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ था जहां वह मुंबई की टीम से खेलते हुए दोनों ही पारियों में खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने इस मैच में एक विकेट हासिल किया और मुंबई को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने कोलकाता में खेला गया पहला T20I 43 गेंद शेष रहते सात विकेट से अपने नाम कर लिया था। उस मैच में रेड्डी ने दो कैच लपके थे, हालांकि उन्हें गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिल पाया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.