News

अय्यर का चयन: भारतीय चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय दल का चुनाव शुक्रवार देर शाम तक हो सकता है

पहले दो टेस्ट मैचों में श्रेयस ख़राब फ़ॉर्म में दिखे थे  Getty Images

शुक्रवार को जब भारतीय चयन समिति अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय दल का चयन करने बैठेगी, तो उनके सामने श्रेयस अय्यर का चयन सबसे बड़ा सवाल होगा।

Loading ...

ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार अय्यर ने टीम प्रबंधन को बताया है कि दूसरे टेस्ट के एक-दो दिन बाद उनकी पीठ में दर्द उभरा है। हालांकि BCCI के मेडिकल स्टाफ़ ने उन्हें चयन के लिए उपलब्ध बताया है।

अय्यर ने पहले दो टेस्ट की चार पारियों में क्रमशः 35, 13, 27 और 29 का स्कोर बनाया है। उन्हें लगभग हर पारी में शुरुआत मिली है, लेकिन किसी को भी वह बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए हैं। उन्हें स्पिन का सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज़ माना जाता है, लेकिन वह अपने डिफ़ेंस और स्ट्रोकप्ले दोनों में संघर्ष करते हुए दिखे हैं।

इससे पहले 2023 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम मैच के दौरान भी अय्यर को यह पीठ दर्द की समस्या उभरी थी। इसके बाद अप्रैल में उनकी पीठ की सर्ज़री हुई और वह IPL नहीं खेल पाए थे।

एशिया कप के दौरान उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की थी, लेकिन दर्द के कारण वह सिर्फ़ दो मैचों का हिस्सा बन पाए थे। हालांकि वनडे विश्व कप के दौरान वह शानदार फ़ॉर्म में नज़र आए थे और लगा था कि अय्यर अब पूरी तरह उबर चुके हैं। लेकिन उन्हें यह समस्या अब फिर से घेरती हुई दिख रही है।

केएल राहुल जांघ की चोट से उबरने के बाद वापसी करने को तैयार हैं। पहले टेस्ट में 86 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद यह समस्या उभरने के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे।

अब यह चयनकर्ताओं को निर्णय लेना है कि वह अय्यर पर भरोसा बरक़रार रखते हैं या फिर रजत पाटीदार को एक और मौक़ा देते हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू पर प्रभावित तो किया था, लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे।

क्या बुमराह को आराम दिया जाएगा?

सीरीज़ में सर्वाधिक 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को फ़िटनेस की कोई समस्या नहीं है, लेकिन BCCI के मेडिकल स्टाफ़ ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने की सलाह दी है। हालांकि बुमराह 15 फ़रवरी से शुरू हो रहे राजकोट टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें रांची और धर्मशाला में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों से आराम दिया जा सकता है।

Shreyas IyerJasprit BumrahIndiaEnglandEngland tour of IndiaICC World Test Championship

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं