मजूमदार : टीम की बेन स्टोक्स हैं दीप्ति
"हमने पॉज़िटिव होकर खेलने के बारे में सोचा था और हम इस तरह खेलना जारी रखेंगे"

डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार को इंग्लैंड को 347 रन से हराने के बाद भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार ने मैच में नौ विकेट और 67 व 20 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा को टीम का 'बेन स्टोक्स' बताया। महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है, साथ ही दीप्ति एक ही टेस्ट में पांच विकेट और अर्धशतक लगाने वाली शुभांगी कुलकर्णी के बाद दूसरी भारतीय बनी हैं।
जीत के बाद मजूमदार ने डब्ल्यूवी रमन से बात करते हुए ब्रॉडकास्ट पर कहा, "आप स्टोक्सी के बारे में बात कर रहे हैं, मैं उनको मज़ाक में टीम का बेन स्टोक्स कहता हूं। वह शानदार हैं। उन्होंने अपनी इन दो पारियों से जो आत्मविश्वास हासिल किया है, वह बेहतरीन है। वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने आती हैं, महत्वपूर्ण ओवर फ़ेंकती हैं और विकेट लेती हैं। वह टीम की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं।"
भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए जिसमें से 410 रन पहले दिन ही आए। भारत ने चार रन प्रति ओवर से रन बनाए। यहां तक कि दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने 4.5रन प्रति ओवर से रन बनाए।
मजूमदार ने कहा, "कोई टेस्ट मैच आसान नहीं होता है, लेकिन जो प्रयास लड़कियों ने टेस्ट मैच से पहले दिखाया है, जिसमें पांच-छह दिन पहले आ जाना और अभ्यास करना शामिल था, वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। हमारे पास एक मज़बूत दल था, जो वानखेड़े में मेहनत कर रहा था। हमारी तैयारी अच्छी थी और उसका परिणाम जीत के साथ आया है। हमने सोचा था कि एक टीम के तौर पर हम पॉज़िटिव होकर खेलेंगे और हम इसे आगे भी जारी रखेंगे। 400 रन एक दिन बनाने के बारे में हमने कोई प्लान नहीं किया था, लेकिन हमें पॉज़िटिव रहना था। अच्छा लगा कि टीम उसी तरह खेली और पहले दिन हमें अच्छा परिणाम मिला।"
भारत ने तीसरे दिन लंच से पहले जीत हासिल कर ली और मजूमदार को लगता है कि अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट से पहले टीम एक अच्छी लय में बनी रहेगी।
उन्होंने कहा, "यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं। जिन्होंने भी डेब्यू किया- जेमिमाह रॉड्रिक्स, शुभा सतीश और रेणुका ठाकुर- उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अच्छा किया। इंग्लैंड एक शीर्ष टीम है, लेकिन इन युवा लड़कियों ने एक बेहतरीन टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट का स्वाद चखा।"
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनीं दीप्ति ने कहा, "सच कहूं तो बहुत अच्छा लग रहा है, हम इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे। हमें इंग्लैंड में टेस्ट खेलकर बहुत मज़ा आया था। प्लान के मुताबिक गेंद की, तो खुश हूं। बल्लेबाज़ी में मैं शांत होकर खेल रही थी, सेशन दर सेशन साझेदारी के बारे में सोच रही थी। मैं अपनी गेंदबाज़ी का इंतज़ार कर रही थी और खु़द को तैयार रख रही थी। मुझे विकेट से भी मदद मिल रही थी। इसके अलावा मैंने अपनी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की। हैरी दी (कप्तान हरमनप्रीत कौर) से यही बात हो रही थी कि टर्न कराने को देखा जाए। यही चीज़ें (ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़) अगले टेस्ट में भी हम जारी रखेंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.