आंकड़ों में : न्यूज़ीलैंड ने बनाया भारत में सबसे कम टेस्ट स्कोर का कीर्तिमान
इस दैरान कई अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार हुई कीवी टीम

62 यह भारत में न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले 1975 के दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारतीय टीम सिर्फ़ 75 रन पर आउट हो गई थी।
62 यह भारत में भारत के ख़िलाफ़ किसी विदेशी टीम का न्यूनतम टेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले 2015 के नागपुर टेस्ट में साउथ अफ़्रीका की टीम सिर्फ़ 79 रन पर आउट हो गई थी। यह एशिया में भी चौथा संयुक्त न्यूनतम स्कोर है।
28.1 न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी के दौरान 28.1 ओवर खेला। सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका (19.2) और इंग्लैंड (22.3) ही न्यूज़ीलैंड को उससे कम ओवर में आउट कर पाए हैं।
17 न्यूज़ीलैंड की 62 रन की पारी के दौरान काइल जेमीसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। यह भारत के किसी भी ऑल आउट पारी में न्यूनतम सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 1981 के मेलबर्न टेस्ट में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया था, तब डग वॉल्टर्स ने सर्वाधिक नाबाद 18 रन बनाए थे।
332 भारत ने दूसरे दिन तक 332 रन की बढ़त हासिल कर ली है, जो कि दो दिन की अवधि में सर्वाधिक है। इससे पहले साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2006 के एक टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरे दिन तक 311 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.