आंकड़े: पावरप्ले में भारत का दबदबा, न्यूज़ीलैंड ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
रायपुर में खेला गया वनडे न्यूज़ीलैंड के लिए भूला देने वाला रहा
108 रन रायपुर में दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड का टोटल स्कोर रहा। यह वनडे में भारत के ख़िलाफ़ उनका तीसरा न्यूनतम स्कोर है। न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के ख़िलाफ़ 2016 में 79 और 2010 में 103 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

15 रन बनाए न्यूज़ीलैंड ने पहले पांच विकेट खोकर। यह वनडे में पांच विकेट गंवाने पर न्यूज़ीलैंड का न्यूनतम स्कोर है। इस मामले में उनका पिछला न्यूनतम स्कोर श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2001 कोका-कोला कप के दौरान 18 रन था।
1 न्यूज़ीलैंड का 15 रन का स्कोर इस मामले में भी न्यूनतम स्कोर है, जिस पर भारत ने पुरुष वनडे में विपक्षी टीम का पांचवां विकेट लिया। पिछला न्यूनतम स्कोर 2022 में द ओवल में इंग्लैंड का 26 रन था, जिस पर भारत ने पांचवां विकेट लिया था।
11 रन दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने बनाए। यह पुरुष वनडे में कीवी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से न्यूनतम स्कोर है। यह भारत के ख़िलाफ़ पुरुष वनडे में किसी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों द्वारा बनाया गया सबसे कम कुल स्कोर भी है।
80 फ़ीसदी गेंदें पहले 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने गुड लेंथ पर की। उन्होंने पहले पावरप्ले में 48 गुड लेंथ गेंदें की, जिससे उस अवधि में उन्हें चार विकेट मिले।
15 रन पर चार विकेट, 10वें ओवर की समाप्ति पर न्यूज़ीलैंड का स्कोर था। यह 2001 के बाद से किसी वनडे में पहले 10 ओवरों में न्यूज़ीलैंड का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इस मामले में उनका न्यूनतम स्कोर 14 रन है, जो उन्होंने पिछले साल केर्न्स में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाया था।
15 रन भारत ने पहले 10 ओवरों में दिए। यह वनडे में 2001 के बाद से भारत द्वारा दिए गए दूसरा सबसे कम रन है। भारत ने 2008 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दांबुला में पहले 10 ओवरों में सिर्फ़ 14 रन दिए थे।
संपत बंडारुल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.