News

क्या निर्णायक मैच में अर्शदीप को मौक़ा देगा भारत?

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंदौर में होने वाले आख़िरी वनडे मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र

क्या Ayush Badoni को Shubman Gill की कप्तानी में मिलेगी डेब्यू कैप?  PTI

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मैच रविवार को इंदौर में खेला जाना है। दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिल चुकी है और अब सीरीज़ दोनों में से कोई भी जीत सकता है। पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों को पूरी तरह ख़ामोश रखा था। हालांकि, इंदौर जैसे ख़ूब रन बनने वाले मैदान पर गेंदबाज़ों के ऊपर दबाव होगा। आइए जानते हैं इस अहम मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और साथ ही पिच रिपोर्ट पर भी एक निगाह डालेंगे।

Loading ...

टीम न्यूज़: क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौक़ा?

भारत ने चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह ऑफ़ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया था, लेकिन दूसरे मैच में अंतिम एकादश में नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाया। रेड्डी ने केवल दो ओवर फेंके, जिससे भारत बडोनी का डेब्यू कराने का मन बना सकता है, लेकिन फिर से इंदौर की छोटी बाउंड्री बडोनी के ख़िलाफ़ जा सकती हैं। अर्शदीप सिंह हालिया मैचों में प्रभावशाली रहे हैं लेकिन उन्होंने इस सीरीज़ में नहीं खेला है। हालांकि, अन्य तीन तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी लय नहीं खोई है, इसलिए यह चयन दिलचस्प बना हुआ है।

भारत (संभावित): 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद सिराज

बाएं हाथ के स्पिनर जेडन लेनक्स का राजकोट में डेब्यू प्रभावशाली रहा था, लेकिन इंदौर की छोटी बाउंड्री न्यूज़ीलैंड को यह सोचने पर मजबूर कर सकती हैं कि क्या उन्हें कलाई के स्पिनर की वापसी करानी चाहिए। ख़ासकर तब जब एक ऑफ़ स्पिनर पहले से ही उनका कप्तान है और सामने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार है।

न्यूज़ीलैंड (संभावित): 1 डेवन कॉनवे, 2 हेनरी निकल्स, 3 विल यंग, 4 डैरिल मिचेल, 5 मिचेल हे (विकेटकीपर), 6 ग्लेन फ़िलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), 8 क्रिस्टियन क्लार्क, 9 काइल जेमीसन, 10 ज़ैक फ़ॉक्स, 11 आदित्य अशोक/जेडन लेनक्स

पिच और परिस्थितियां

यह वही मैदान है जहां 14 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी और भारत ने 418 रन बनाए थे। यह वही जगह है जहां भारत ने अपने पिछले दो मैचों में 399 और 385 रन बनाए हैं, जिसमें से बाद वाला स्कोर तीन साल पहले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ था। तापमान 20 डिग्री के अधिकतम और 10 डिग्री के न्यूनतम के बीच बना हुआ है। यह क्रिकेट के लिए एकदम सही मौसम है, और जब तक पिच असामान्य न हो, हम ढेर सारे रनों की उम्मीद कर सकते हैं।

Ayush BadoniNitish Kumar ReddyArshdeep SinghJayden LennoxIndiaNew ZealandIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India