मुंबई टेस्ट में बुमराह को दिया जा सकता है आराम
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टीम मैंजमेंट बुमराह को आराम देना चाहता है या बुमराह ने आराम की मांग की है
मांजरेकर: भारत के सामने इस न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ व्हाइटवॉश बचाना बड़ा ख़तरा
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट का प्रीव्यू संजय मांजरेकर के साथजसप्रीत बुमराह को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे और अंतिम टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। बुधवार को वानखेड़े में जब भारतीय टीम ने अभ्यास किया तब बुमराह भी वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने सिर्फ़ हल्का फ़िटनेस से संबंधी कसरत और फ़ील्डिंग ड्रिल की। स्टेडियम में भारत के किसी भी अभ्यास सत्र में बुमराह ने गेंदबाज़ी का अभ्यास नहीं किया।
ऐसा समझा जा रहा है कि बुमराह चोटिल नहीं हैं और अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टीम मैंजमेंट में उन्हें आराम देना चाहता है या बुमराह ख़ुद आराम चाहते हैं।
बुमराह के तीसरा टेस्ट ना खेलने की संभावना तब उजागर हुई जब कुछ ही देर पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने बुमराह के गेंदबाज़ी अभ्यास ना करने से पनपी आशंकाओं को भी नकार दिया था।
गंभीर ने गुरुवार को कहा, "मुझे लगता है कि वह (बुमराह) अपनी तैयारी कर चुके हैं। हम सभी जानते हैं कि मुंबई का मौसम कैसा है, तो इसलिए उन्हें अपनी ऊर्जा भी बचाने की ज़रूरत है। तो उन्होंने अपने हिस्से की गेंदबाज़ी कर ली है, वह अच्छी तरह से तैयार हैं और वह पूरी तरह से ठीक हैं। इसलिए वह एक सेंजर खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि मैच के लिए उन्हें कितनी तैयारी करने की ज़रूरत है।"
बुमराह ने इस होम सीज़न के सभी चार टेस्ट मैच खेले और सबसे ज़्यादा ओवर (90) डालने के मामले में भी वह तीसरे नंबर पर हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए जब भारतीय दल का ऐलान हुआ तब उन्हें उपकप्तानी सौंपी गई और दौरे पर रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में ना खेलने की संभावनाओं को देखते हुए उनकी उपस्थिति में बुमराह के कप्तानी करने की संभावना प्रबल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण की ज़िम्मेदारी भी बुमराह के ही ऊपर होगी।
मुंबई की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना कम ही है। नई गेंद और सुबह में नमी शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल परिस्थिति भले ही उपलब्ध करा दे लेकिन यहां पर अधिक समय स्पिन का ही बोलबाला होने की उम्मीद है। भारत पहले ही यह श्रृंखला हार चुका है। हालांकि WTC फ़ाइनल के लिहाज़ से यह मैच अहम ज़रूर है।
अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.