मैच (25)
WPL (1)
Women's Super Smash (1)
Super Smash (1)
UAE vs IRE (1)
SL v ENG (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
PAK vs AUS (1)
SA vs WI (1)
अंडर-19 विश्व कप (2)
आगामी
पांचवां T20I (N), तिरुवनंतपुरम, January 31, 2026, IND vs NZ

मैच शुरू होना बाक़ी

प्रीव्यू

T20 विश्व कप से पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के लिए आख़िरी मौक़ा

भारतीय टीम को संजू सैमसन के फ़ॉर्म में वापसी की उम्मीदें, फ़िन ऐलन के आने से न्यूज़ीलैंड को होगा फ़ायदा

ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Jan-2026 • 14 hrs ago
Sanju Samson was bowled for 24, India vs New Zealand, 4th T20I, Visakhapatnam, January 28, 2026

सैमसन ने सीरीज़ के चार मैचों में सिर्फ़ 40 रन बनाए हैं  •  AFP/Getty Images

बड़ी तस्वीर: विश्व कप से पहले आख़िरी मैच
T20 विश्व कप से पहले अब भारत के लिए सिर्फ़ एक ही मैच बचा है और उन्होंने आख़िरी मैच से पहले ही सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है। भारतीय टीम को अपने बेस्ट प्लेइंग XI का अंदाज़ा है और पिछले मैच में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को फ़िर से आराम दिया था। इसके अलावा हर्षित राणा सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे।
न्यूज़ीलैंड की टीम अभी भी अपने टीम चयन को लेकर सोच विचार कर रही है और उनके कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण उपलब्ध भी नहीं थे। BBL में 184.18 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाने वाले फ़िन ऐलन की टीम में वापसी हुई है। भारत में उन्होंने सिर्फ़ तीन वनडे और तीन T20I खेले हैं और विश्व कप से पहले उन्हें यहां की परिस्थितियों को अपनाने का मौक़ा रहेगा।
भारतीय टीम को इस मैच में उम्मीद होगी कि संजू सैमसन फ़ॉर्म में वापसी करें और इसके लिए उन्हें अपने घरेलू मैदान तिरुवनंतपुरम से बेहतर और कोई जगह नहीं मिलेगी। सैमसन को गिल की जगह टीम में मौक़ा मिला था और टीम चाहेगी कि विश्व कप में वह बढ़िया प्रदर्शन करें।
फ़ॉर्म गाइड
भारत LWWWW (पिछले पांच पूरे हुए T20I, सबसे हालिया पहले)
न्यूज़ीलैंड WLLLW
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें: डेवन कॉन्वे और इशान किशन
डेवन कॉन्वे और इशान किशन के सामने एक ही सवाल है - क्या वह खेलेंगे और अगर खेलेंगे तो कहां पर खेलेंगे? कॉन्वे ने पिछले चार मैचों में ओपनिंग की है लेकिन अब ऐलन के वापस आने से क्या उन्हें मौक़ा मिलेगा? दूसरी तरफ़ पिछले मैच में चोटिल होने के कारण किशन नहीं खेले थे और अगर वह इस मैच में वापसी करते हैं तो क्या अभिषेक शर्मा को आराम दिया जाएगा?
कॉन्वे ऐसी स्थिति में हैं जहां उन्हें टीम मैनेजमेंट को दिखाना है कि उन्हें प्लेइंग XI में क्यों रखा जाए? किशन बढ़िया फ़ॉर्म में हैं और ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें इस मैच में ओपनर के तौर पर आज़मा सकती है।