दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विलियमसन
न्यूज़ीलैंड को उम्मीद कि वह तीसरे टेस्ट तक फ़िट हो जाएंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
Mitchell: We can't change the surface in India, so we have to adapt on the fly
He says playing on spinning tracks involves understanding and negating the threat each pitch throws upन्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन जांघ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भी अनुपलब्ध रहेंगे, जो कि 24 अक्तूबर से पुणे में शुरू होगा।
Loading ...
विलियमसन को यह चोट पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। उनकी जगह बेंगलुरु टेस्ट में विल यंग ने लिया था और 33 व नाबाद की पारियां खेली थी।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम केन की चोट को मॉनीटर कर रहे हैं। वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं। हम उनके तीसरे मैच तक पूरी तरह से फ़िट होने की उम्मीद कर रहे हैं।"
न्यूज़ीलैंड फ़िलहाल तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.