Features

12 साल बाद भारत की घर में पहली सीरीज़ हार और बहुत कुछ...

भारत-न्यूज़ीलैंड पुणे टेस्ट के दौरान बने कुछ महत्वपूर्ण और अनोखे रिकॉर्ड

हां या ना: रोहित और कोहली का फ़ॉर्म BGT से पहले चिंता का सबब है

हां या ना: रोहित और कोहली का फ़ॉर्म BGT से पहले चिंता का सबब है

भारत की न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ हार से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसला

भारतीय टीम को 12 वर्षों के बाद घर पर टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा। पुणे टेस्ट के तीसरे दिन अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय बल्लेबाज़ी मिचेल सैंटनर की फ़िरकी का जवाब नहीं दे पाई और मेज़बान टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्‍यूज़ीलैंड की यह भारतीय सरज़मीं पर पहली टेस्‍ट सीरीज़ जीत है। इस जीत के साथ न्‍यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आइए देखते हैं इस मैच के दौरान कौन-कौन से नए रिकॉर्ड और कीर्तिमान बने।

Loading ...

18 यह घर पर लगातार 18 सीरीज़ जीत के बाद भारत की पहली हार है। भारत के अलावा दुनिया की कोई भी टीम घर पर लगातार 10 से अधिक सीरीज़ नहीं जीती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 1992-93 और फिर 2008-09 के दौरान अपने घर में 28 सीरीज़ में से एक भी सीरीज़ नहीं गंवाया था। इसमें ड्रॉ सीरीज़ भी शामिल हैं। भारत पिछली बार 2012 में इंग्लैंड से हारा था।

1 न्यूज़ीलैंड की यह जीत भारतीय सरज़मीं पर उनकी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने भारत में सिर्फ़ दो टेस्ट (नागपुर, 1969 और वानखेड़े, 1988) जीते थे। यह WTC के दौरान न्यूज़ीलैंड की घर से बाहर की पहली जीत भी है।

3 यह तीसरी बार है जब न्यूज़ीलैंड के किसी गेंदबाज़ ने दोनों पारियों में कम से कम छह विकेट लिए हों। मिचेल सैंटनर का नाम इस सूची में नया जुड़ा है, जबकि रिचर्ड हेडली (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1985 ब्रिस्बेन) और डैनियल वेटोरी (बनाम न्यूज़ीलैंड, 2004 चटगांव) अन्य दो नाम हैं।

13 for 157 सैंटनर ने इस मैच में 13/157 के आंकड़े दर्ज किए, जो कि न्यूज़ीलैंड के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा है। हेडली ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 1985 के ब्रिस्बेन टेस्ट में 15 जबकि एजाज़ पटेल ने भारत के ख़िलाफ़ 2021 में 14/225 के आंकड़े दर्ज किए थे, जिसमें एक पारी के पूरे 10 विकेट भी शामिल थे। सैंटनर की यह गेंदबाज़ी भारत के ख़िलाफ़ तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी भी है।

मिचेल सैंटनर ने मैच में 13 विकेट लिए  AFP/Getty Images

3 2024 में भारत को घर पर यह तीसरी टेस्ट हार मिली है। इससे पहले ऐसा सिर्फ़ दो ही बार 1969 और 1983 में हुआ था।

4 रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह चौथी घरेलू हार है। उन्होंने इस संदर्भ में कपिल देव और मोहम्मद अज़हरूद्दीन की बराबरी की, जबकि मंसूर अली खां पटौदी को भारत में नौ टेस्ट मैचों में हार मिली थी।

 ESPNcricinfo Ltd

1056 यशस्वी जायसवाल ने इस साल घर में 1056 टेस्ट रन बना लिए हैं, जो कि एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सर्वाधिक है। जायसवाल ने 1979 के गुंडप्पा विश्वनाथ के 1047 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

4 सिर्फ़ चार ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम घरेलू टेस्ट मैचों में 2000 रन और 200 विकेट का डबल है। रवींद्र जाडेजा ने इस संदर्भ में इयन बॉथम, कपिल देव और स्टुअर्ट ब्रॉड की बराबरी की।

Mitchell SantnerRohit SharmaIndiaNew ZealandIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं