News

15 साल बाद वड़ोदरा में पुरुषों का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला

वड़ोदरा में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मुक़ाबला खेला जाएगा

जनवरी 2026 की यह सीरीज़ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के बाद पहली भिड़ंत होगी।  ICC/Getty Images

जनवरी 2026 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे के दौरान भारत वड़ोदरा में 15 साल बाद पहली बार पुरुषों के किसी अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले की मेज़बानी करने जा रहा है। यह वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 11 जनवरी को होगा, जो हाल ही में बने कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहले ही दिसंबर 2024 में भारत और वेस्टइंडीज़ की महिला टीमों के बीच तीन वनडे और 2025 विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के छह मुक़ाबले हो चुके हैं।

Loading ...

दिसंबर 2010 में वडोदरा में खेले गए आख़िरी वनडे में भी न्यूज़ीलैंड शामिल था, जो रिलायंस स्टेडियम में हुआ था। उस मैच में मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर ने शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे, वहीं विराट कोहली (जो अब T20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे खेलते हैं) ने नाबाद 63 रन बनाए थे।

न्यूज़ीलैंड का यह 2025-26 का भारत दौरा तीन वनडे और पांच T20I मैचों का होगा। मार्च में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल के बाद, यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी

पहले वनडे के बाद टीमें गुजरात में ही रहेंगी, जहां 14 जनवरी को राजकोट में दूसरा वनडे और 18 जनवरी को इंदौर तीसरे वनडे की मेज़बानी करेगा।

इसके बाद दौरे का मध्य भारत चरण शुरू होगा, जहां 21 जनवरी को नागपुर और 23 जनवरी को रायपुर में पहले दो T20I होंगे। फिर टीमें पूर्व और दक्षिण की ओर बढ़ेगी। 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 को विशाखापत्तनम और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में आख़िरी तीन T20I खेले जाएंगे।

संभावना है कि ये पांच T20I भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अंतिम अंतर्राष्ट्रीय T20 मुक़ाबले होंगे। वहीं न्यूज़ीलैंड इस दौरे के तुरंत बाद अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन T20I खेलेगा।

भारत ने 2024 में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में आयोजित T20 वर्ल्ड कप जीता था, अब 2026 वर्ल्ड कप की श्रीलंका के साथ सह-मेज़बानी करेगा।

IndiaNew ZealandNew Zealand vs IndiaIndia vs New ZealandICC Champions TrophyNew Zealand tour of India [Nov 2010]