आंकड़े : पाकिस्तान को परास्त कर भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
हालांकि भारत के खाते में कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी गए हैं
'बुमराह के ख़िलाफ़ रिज़वान का वह शॉट पाकिस्तान की हार का कारण रहा'
टी20 विश्व कप 2024 के मैच-19 IND v PAK का सटीक विश्लेषण अनिल कुंबले और उरुज मुमताज़ के साथरविवार को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के रोचक मुक़ाबले में कई रिकॉर्ड्स बने और ध्वस्त हुए। भारत के खाते में कुछ नए कीर्तिमान तो जुड़े ही लेकिन एक लो स्कोरिंग मैच के चलते भारत के हिस्से में कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी आए। एक नज़र रविवार को हुए इस मैच के दौरान बने दिलचस्प आंकड़ों पर डालते हैं।
119 - भारत ने रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 119 के टोटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। पुरुष टी20 विश्व कप के किसी पूरे 20 ओवर के मैच में यह न्यूनतम स्कोर का बचाव करने के मामले में संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर है। श्रीलंका ने भी 2014 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 119 के स्कोर का बचाव किया था।
1 - टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए यह सबसे न्यूनतम स्कोर है जिसका बचाव उसने किया है। इससे पहले भारत ने 2016 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे में 139 के स्कोर का बचाव किया था।
120 - का लक्ष्य इस प्रारूप में पाकिस्तान के लिए दूसरा न्यूनतम लक्ष्य है जब वह उसे हासिल करने में असफल रहा। इससे पहले पाकिस्तान 2021 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 119 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था।
7-1 - टी20 विश्व कप में भारत ने अब पाकिस्तान को सात बार पटखनी दे दी है। भारत को पाकिस्तान से इकलौती हार 2021 के विश्व कप में झेलनी पड़ी थी। जीत की यह संख्या टी20 विश्व कप में किसी टीम द्वारा किसी एक टीम के ख़िलाफ़ जीते गए मैचों के हिसाब से सर्वाधिक है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 विश्व कप में सभी छह मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को आठ में से छह बार हराया है।
48 - पाकिस्तान को अंतिम आठ ओवर में 48 रन चाहिए थे और उसके हाथ में आठ विकेट भी बचे हुए थे। गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध होने की स्थिति में यह पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में यह सबसे न्यूनतम रन हैं जब कोई पूर्ण सदस्य टीम अंतिम आठ ओवर में नहीं बना पाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 52 रन नहीं बना पाई थी। अफ़ग़ानिस्तान भी 2020 में आयरलैंड के विरुद्ध अंतिम आठ ओवर में 52 रन नहीं बना पाई थी।
6 - टी20 विश्व कप में में ऐसा छठी बार हुआ है जब कोई टीम ऑल आउट होने के बावजूद मैच जीती है। इन सभी छह मैचों की तुलना करने पर सबसे कम ओवर (19) भारत ने ही खेले हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ख़ुद भारत भी पहली बार ही ऑल आउट होने के बावजूद मैच जीता है।
हां या ना: जसप्रीत बुमराह का 19वें ओवर में 3 रन देना टर्निंग प्वाइंट था
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की जीत से जुड़े अहम सवालों पर उरूज मुमताज़ का फ़ैसला7.23 - भारत और पाकिस्तान द्वारा 10 ओवरों में प्रति विकेट के हिसाब से औसतन 7.23 रन ही बन पाए। यह किसी दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच हुए मैच में इस चरण में दूसरा न्यूनतम औसत है। इससे पहले 2021 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने इस चरण में प्रति विकेट औसतन 6.63 रन बनाए थे।
38 - 10 ओवर में 81 पर 3 के स्कोर से भारत 38 रन ही बना पाए। गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध होने की स्थिति में यह किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले 10 ओवर में 80 से अधिक रन बनाने के बाद दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ 28 रन बनाए थे। 10 ओवर में 80 के स्कोर तक पहुंचने के बाद पूरी बांग्लादेश की टीम 108 पर ऑल आउट हो गई थी।
8 - 2014 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन सभी आठ मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और उसे सात मैचों में जीत नसीब हुई लेकिन रविवार को पाकिस्तान टॉस जीतने पर गेंदबाज़ी करने के बाद हार गई।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.