News

तीसरे वनडे में साउथ अफ़्रीका की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे से जुड़े कुछ अहम सवालों के सरल जवाब

Nandre Burger को पिछले मैच में चोट लगी थी  AFP/Getty Images

भारत और साउथ अफ़्रीका दोनों के ही पास वनडे सीरीज़ अपने नाम करने का मौक़ा है। सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है और निर्णायक मुक़ाबला विशाखापट्टनम में शनिवार को खेला जाना है। पहले दो मैचों में ख़ूब रन बने हैं और अंतिम मैच भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। भारत को ओस ने दोनों मैचों में परेशान किया है और इस बार में वे कोशिश करेंगे कि किसी तरह टॉस जीत जाएं। हालांकि, विशाखापट्टनम में कितनी ओस आती है ये भी देखने वाली बात रहेगी। आइए इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़: बर्गर और डीज़ॉर्ज़ी पर निगाहें

भारत के पास अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करने की वजह नज़र नहीं आती। प्रसिद्ध कृष्णा 8.48 की इकॉनमी से रन दे रहे हैं, लेकिन भारत के पास स्क्वॉड में उनका कोई विकल्प नहीं है और वे किसी विशेषज्ञ गेंदबाज़ की जगह ऑलराउंडर को शामिल नहीं करेंगे।

भारत (संभावित): 1 यशस्‍वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 ऋतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्‍तान व विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

दूसरे वनडे में साउथ अफ़्रीका के दो खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। दोनों में से कोई भी आगे मैच में नहीं खेल पाया। हैमस्ट्रिंग इतनी जल्दी ठीक नहीं होती, इसलिए उम्मीद है कि बर्गर और टोनी डीज़ॉर्ज़ी की जगह ऑटनील बार्टमैन और रायन रिकल्टन खेलेंगे।

साउथ अफ़्रीका (संभावित): 1 एडन मारक्रम, 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 टेम्‍बा बवूमा (कप्‍तान), 4 मैथ्‍यू ब्रीत्ज़के, 5 रायन रिकल्टन, 6 डेवॉल्‍ड ब्रेविस, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 केशव महाराज, 10 लुंगी एन्गिडी, 11 ऑटनील बार्टमैन

पिच और परिस्थितियां

विशाखापट्टनम में भारत की पिछली दो वनडे पारियां इस मैदान की परिस्थितियों के दो अलग रूप दिखाती हैं। दिसंबर 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 387 रन बनाए थे, वहीं मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सामने 117 पर ढेर हो गया था। पिच तैयार करने में मौसम की कोई दिक्कत नहीं रही है, इसलिए उम्मीद है कि यहां ज़्यादा रन बनेंगे। तापमान रांची और रायपुर की तुलना में थोड़ा अधिक रहेगा, लेकिन क्रिकेट के लिए अब भी आरामदायक होगा।

IndiaSouth AfricaIndia vs South AfricaSouth Africa tour of India