News

क्या हार के बाद धर्मशाला में बदलाव करेगा भारत?

तीसरे T20I से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

Suryakumar Yadav को ख़ुद भी करनी होगी फ़ॉर्म में वापसी  Getty Images

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच तीसरा T20I रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे हो जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुक़ाबले को जीतकर अपने ऊपर से दबाव कम करना चाहेंगी। धर्मशाला में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती रही है और यहां गेंद भी काफ़ी स्विंग होती है। ऐसे में बल्लेबाज़ों को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है और दोनों ही टीमें अपनी तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को एकदम मजबूत रखना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मैच में पिच और परिस्थितियां कैसी होंगी और साथ ही दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Loading ...

Tilak defends Axar promotion to No. 3

India batter says sometimes tactical shifts like that happen and that Axar had done well batting up the order in the T20 World Cup last year

टीम न्यूज़/संभावित प्लेइंग XI

भले ही पिछले मैच में भारत को करारी हार मिली थी, लेकिन उनका संयोजन शायद ग़लत नहीं था। बल्लेबाज़ी में अधिक गहराई या फिर एक अतिरिक्त स्पिनर की ज़रूरत महसूस नहीं होने की स्थिति में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।

भारत (संभावित): 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 शिवम दुबे, 8 अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ़्रीका शायद लुथो सिपामला की जगह अनरिख़ नॉर्ख़िये को ला सकती है। स्पिनर की जगह के लिए केशव महाराज और जॉर्ज लिंडे के बीच रेस रहेगी। अब तक दोनों ने एक-एक मैच खेला है।

साउथ अफ़्रीका (संभावित) : 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 एडन मारक्रम (कप्तान), 3 ट्रिस्टन स्टब्स/रीज़ा हेंड्रिक्स, 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 डेविड मिलर, 6 डॉनोवन फ़रेरा, 7 मार्को यानसन, 8 जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज, 9 लुंगी एन्गिडी/कॉर्बिन बॉश, 10 ऑटनील बार्टमैन, 11 लुथो सिपामला/अनरिख़ नॉर्ख़िये

पिच और परिस्थितियां

स्कोर का बचाव करने के लिए धर्मशाला काफ़ी कठिन मैदान है। छह पूरे हुए T20I मैच जिनके परिणाम निकले हैं में से चार लक्ष्य का पीछा कर रही टीमों ने जीते हैं। तापमान काफ़ी नीचे रहने वाला है और शायद ये दहाई से भी नीचे रहेगा। इतने ठंडे वातावरण में तेज़ गेंदबाज़ों को मौक़ा मिल सकता है।

इस मुक़ाबले की प्रीव्यू कॉपी आप यहां पढ़ सकते हैं

Lutho SipamlaAnrich NortjeIndiaSouth AfricaIndia vs South AfricaSouth Africa tour of India