News

T20I में चार नंबर पर आए तिलक वर्मा; शीर्ष पर और मजबूत हुए चक्रवर्ती

अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन पारियों में केवल 69 रन बनाने के बावजूद बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है

Tilak Varma और Varun Chakravarthy दोनों साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ खेल रहे हैं  AFP/Getty Images

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चल रही T20I सीरीज़ के बीच भारत के वरुण चक्रवर्ती ने ICC की T20I गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है तो वहीं तिलक वर्मा ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए बल्लेबाज़ों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। तीन पारियों में केवल 69 रन बनाने के बावजूद अभिषेक शर्मा शीर्ष पर बने हुए हैं।

Loading ...

इस सीरीज़ में चक्रवर्ती अब तक भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज़ रहे हैं और वह 9.83 की औसत तथा 5.36 की इकॉनमी के साथ छह विकेट ले चुके हैं। तिलक वर्मा ने दूसरे मैच में जब कोई भारतीय बल्लेबाज़ 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था तो 34 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। अगले मैच में उन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 26 रनों की सज़ग पारी खेली थी जिसने भारत को छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई थी।

क्विंटन डी कॉक ने दूसरे मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी मदद से वह 14 स्थान की बड़ी छलांग के साथ बल्लेबाज़ों की सूची में 53वें स्थान पर आ गए हैं। एडन मारक्रम ने उस मैच में 69 रन बनाए जब साउथ अफ़्रीका केवल 117 के स्कोर पर सिमट गई थी। अब वह 29वें स्थान पर आ गए हैं।

अर्शदीप सिंह ने धर्मशाला में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किया था और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे जिसके बाद अब वह 16वें स्थान पर आ गए हैं। मार्को यानसन ने 14 स्थान की सुधार के साथ 25वां स्थान हासिल किया है तो वहीं, while लुंगी एनगिडी 44वें स्थान पर आ गए हैं।

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में भी सुधार हुआ है: डेवन कॉन्वे ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में 60 और 28 रनों की पारी खेली थी जिससे वह सात स्थान के सुधार के साथ 34वें स्थान पर आ गए हैं। मिचेल ने डेब्यू पर 61 रनों की पारी खेली थी और अब संयुक्त रूप से 78वें स्थान पर आ गए हैं।

जैकब डफ़ी ने उसी टेस्ट की दूसरी पारी में 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे और अब वह 15 स्थान के सुधार के साथ करियर बेस्ट 48वीं पोज़ीशन पर आ गए हैं।

Varun ChakravarthyTilak VarmaAbhishek SharmaQuinton de KockAiden MarkramArshdeep SinghMarco JansenLungi NgidiDevon ConwayMitchell HayJacob DuffyIndiaSouth Africa tour of India