News

क्या भारतीय टीम दूसरे T20I में करेगी कोई बदलाव?

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने जा रहे दूसरे T20I मैच से पहले जानें अहम बातें

दीप्ति शर्मा ने पहले मैच में बढ़िया गेंदबाज़ी की थी  BCCI

मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा। पहले मैच की तरह यह मैच भी विशाखापट्टनम में ही भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XI

पहले मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी थी और इस मैच में भी प्लेइंग XI में बदलाव होने की संभावना कम ही है। पिछले मैच में युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने अपना डेब्यू किया था लेकिन किफ़ायती गेंदबाज़ी के बावजूद उन्हें सफ़लता नहीं मिली थी। बल्लेबाज़ी में टीम की ज़िम्मेदारी फ़िर से एक बार स्मृति मांधना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के कंधों पर होगी।

भारत (संभावित XI) : 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 स्मृति मांधना, 3 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमनजोत कौर, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 वैष्णवी शर्मा, 9 क्रांति गौड़, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 एन श्री चरणी

पहले मैच में श्रीलंकाई टीम चार स्पिन विकल्पों के साथ उतरी थी और दूसरे मैच में भी वह उसी प्लेइंग XI के साथ जा सकती हैं। श्रीलंका ने अनुभवी इनोशी प्रियदर्शनी को मौक़ा नहीं दिया था और इस मैच में भी वह बाहर ही रह सकती हैं।

श्रीलंका (संभावित XI) : 1 चमरी अतापत्तू (कप्तान), 2 विष्मी गुणारत्ने, 3 हसिनी परेरा, 4 हर्षिता समराविक्रमा, 5 नीलाक्षिका सिल्वा, 6 कविशा दिलहारी , 7 कौशिनी नुत्यांगना, 8 काव्या कविंदी, 9 इनोका रनावीरा, 10 शशिनी गिम्हानी , 11 मल्की मदारा

पिच और परिस्थितियां

पिछले मैच की पिच को देखते हुए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला ही सही रहेगा और पहले खेलने वाली टीम के लिए 150 का स्कोर ही सुरक्षित होगा। मैच के आगे बढ़ने के साथ ओस का असर भी देखने को मिल सकता है। मौसम के साफ़ रहने का अनुमान है और मैच की शुरुआत के समय तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Sri Lanka WomenIndia WomenSL Women vs IND WomenSri Lanka Women tour of India