आंकड़े : भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत के बीच मांधना ने जारी रखा 2024 में अपना रूतबा
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त, रेणुका का शानदार प्रदर्शन

211 भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहला वनडे 211 रन से जीता, यह वनडे में उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उनको आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2017 में 249 रन से जीत मिली जो उनकी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। यह भारतीय महिला टीम की घर में सबसे बड़ी जीत है, वहीं वनडे में यह वेस्टइंडीज़ की सबसे बड़ी हार भी है।
314 for 9 भारत ने इस मैच में नौ विकेट पर 314 रन बनाए, जो उनका घर में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले वह बेंगलुरु में छह महीने पहले साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन विकेट पर 325 रन बना चुके हैं।
1602 स्मृति मांधना ने 2024 में 1602 रन बनाए हैं, जो महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक हैं, उन्होंने इस मामले में लॉरा वुलफ़ार्ट को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी साल 1593 रन बनाए थे।
110 स्मृति मांधना और डेब्यू कर रही प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई जो 2018 के बाद से भारत की वनडे में पहली पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी है, तब स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा के बीच 2022 में 174* रन की साझेदारी हुई थी जो 2018 के बाद से घर में पहली शतकीय साझेदारी थी।
4 मांधना वनडे क्रिकेट में चौथी बार 90 से लेकर 99 के स्कोर पर आउट हुई, यह स्टेफ़नी टेलर के साथ वनडे में संयुक्त तौर पर सबसे अधिक है।
4 ज़ायदा जेम्स (45 पर 5) और रेणुका ठाकुर (29 पर 5 ) ने एक ही मैच में पारी में पांच विकेट लिए। यह महिला वनडे क्रिकेट में चौथी बार है जब एक ही मैच में दो गेंदबाज़ों ने पांच विकेट विकेट लिए।
7 महिला वनडे में सात बल्लेबाज़ों ने मांधना के साथ शतकीय साझेदारी की है, भारत के नज़रिए से इससे ऊपर केवल मिताली राज हैं, जिन्होंने 15 अलग बल्लेबाज़ों के साथ शतकीय साझेदारी की थी।
2 इस मैच में क़ायना जोसेफ़ और हैली मैथ्यूज़ दोनों शून्य पर आउट हुई। यह 2019 से महिला वनडे में पहली बार है जब दोनों ओपनर शून्य पर आउट हुईं हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.