News

कश्यप, बिष्ट, रावल को पहली बार भारतीय टीम में जगह, रेड्डी बाहर

वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे और T20I सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है

Arundhati Reddy मौजूदा सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में हैदराबाद के लिए खेल सकती हैं  Getty Images

तेज़ गेंदबाज़ अरुंधती रेड्डी को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली T20I और वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के लिए नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट को पहली बार अपनी T20I टीम में शामिल किया है। साथ ही प्रतिका रावल और तनुजा कंवर को ODI टीम में शामिल किया गया है।

Loading ...

सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं। इस सीरीज़ के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। अक्तूबर में हुए T20 विश्व कप खेलने वाली डी हेमलता को T20 टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनी और तितास साधु को टीम में शामिल किया गया है।

रेड्डी के अलावा राधा यादव को भी वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ODI सीरीज़ में भारत की तरफ़ से सबसे अधिक विकेट लिए थे। इस बीच यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोट के कारण इस सीरीज़ के लिए अनुपलब्ध हैं।

रेड्डी T20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ़ से संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

T20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए थे।ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने केवल तीसरा वनडे खेला, जहां उन्होंने मेज़बान टीम के शीर्ष क्रम को तोड़ते हुए 26 रन देकर 4 विकेट लिए।

ESPNcricinfo समझता है कि रेड्डी को मौजूदा घरेलू सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए कहा गया है, जहां वह हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करती हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज़ कश्यप (21) इस साल सीनियर महिला T20 ट्रॉफ़ी में उत्तराखंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं। कुल मिलाकर वह इस टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहीं। उन्होंने सात पारियों में 247 रन बनाए थे, जिसमें पुडुचेरी के ख़िलाफ़ नाबाद 117 रन की पारी भी शामिल है।

उनकी घरेलू टीम की साथी बिष्ट (20 वर्ष) ने मकाय में अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ इंडिया ए की वनडे श्रृंखला के दौरान लगातार तीन अर्धशतक बनाकर प्रभाव छोड़ा था, जिसमें तीसरे एक दिवसीय मैच में 53 रनों की मैच विजयी पारी भी शामिल थी। सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में उन्होंने 51 गेंदों में 71 रन बनाकर अपनी टीम को ख़िताब दिलाने में मदद की।

रावल (24 वर्ष) पहली बार 2021 में तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने 155 गेंदों में नाबाद 161 रन बनाकर दिल्ली को घरेलू वनडे प्रतियोगिता के नॉकआउट में पहुंचाया था। इस साल की शुरुआत में वह अंडर-23 वनडे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में दिल्ली की टीम का हिस्सा थीं, जहां वह सात पारियों में 411 रन के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।

बाएं हाथ के स्पिनर कंवर (26 वर्ष) ने भारत के लिए चार T20 मैच खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंडिया ए सीरीज़ का भी हिस्सा थीं।

सीरीज़ की शुरुआत T-20 मैचों से होगी, जो 15 दिसंबर से नवी मुंबई में होंगे। इसके बाद टीमें क्रमशः 22, 24 और 27 दिसंबर को वड़ोदरा में वनडे खेलेंगी।

T20I टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, नंदिनी कश्यप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिष्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनि , राधा यादव

वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर

Arundhati ReddyNandini KashyapRaghvi BistAnurag TalukdarTanuja KanwarShafali VermaRadha YadavWest Indies WomenIndia WomenWest Indies Women tour of India