आंकड़े : पंजा खोलकर दीप्ति शर्मा ने 2024 किया अपने नाम
3-0 से क्लीन स्वीप कर भारत ने भी किया साल का सुखद अंत

12 - यह 12वीं बार है, जब भारत ने तीन या उससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है। भारत ने इस संबंध में इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी की।
3 - दीप्ति शर्मा अब वनडे में तीन बार पंजे खोल चुकी हैं, जो कि भारत के लिए सर्वाधिक है। उन्होंने एकता बिष्ट, नीतू डेविड और झूलन गोस्वामी के संयुक्त दो पंजों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
3 - यह महिला वनडे में सिर्फ़ तीसरा और 2011 के बाद पहला मौक़ा है, जब सिर्फ़ दो गेंदबाज़ों (दीप्ति और रेणुका सिंह) ने किसी वनडे पारी के सभी 10 विकेट लिए हों।
6 for 31 - साउथ अफ़्रीका के सुने लूस के बाद दीप्ति शर्मा सिर्फ़ दूसरी ऐसी गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने दो बार वनडे में छह विकेट लिए हैं।
10 - रेणुका ने इस सीरीज़ में कुल 10 विकेट लिए, जो कि तीन मैचों की सीरीज़ में किसी भी तेज़ गेंदबाज़ का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एलीस पेरी और शबनिम इस्माइल ने तीन मैचों की सीरीज़ में 11 विकेट लिए हैं। यह किसी भारतीय गेंदबाज़ का भी तीन मैचों की सीरीज़ में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दीप्ति के नाम है, जिन्होंने तीन मैचों की सीरीज़ में 12 विकेट लिए हैं।
24 - 2024 में दीप्ति ने 24 विकेट लिए, जो कि दुनिया में सर्वाधिक है। इंग्लैंड की स्पिनर सोफ़ी एकलस्टन के नाम इस साल 21 विकेट हैं। इसके अलावा यह दीप्ति का किसी एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट का भी रिकॉर्ड है। दीप्ति ने 2017 और 2022 में 22-22 विकेट लिए थे।
2006 - 2006 के बाद यह पहली बार है, जब किसी भारतीय गेंदबाज़ ने साल के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में टॉप किया है। 2006 में नूहसिन-अल-ख़दीर और झूलन गोस्वामी ने 23-23 विकेट लिए थे, जो कि उस साल विश्व में सर्वाधिक था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.