गिल : IPL में मुझे बतौर कप्तान बहुत कुछ सीखने को मिला
भारतीय कप्तान ने कहा कि यह सीरीज़ युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव देने के लिहाज़ से काफ़ी महत्वपूर्ण है
Gill: 'Difficult for me to try and achieve what Rohit and Kohli have'
"This series is about giving young players exposure to international cricket," Gill says ahead of T20I series in Zimbabweभारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पहले टी20आई मैच से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि IPL के दौरान उन्हें कप्तानी के मामले में काफ़ी कुछ सीखने को मिला। इसके साथ ही गिल ने बताया कि उनके अनुसार बतौर कप्तान क्या चुनौतियां होती हैं।
IPL 2024 में गिल की टीम गुजरात टाइटंस (GT) 14 में से सिर्फ़ पांच मैच ही जीत पाई और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी। GT के लिए यह प्रदर्शन निराशाजनक इसलिए भी था क्योंकि वो अपने पहले सीज़न में विजेता रहने के साथ साथ अगले सीज़न के फ़ाइनल में पहुंची थी। लेकिन गिल की कप्तानी पर GT को वैसे परिणाम नहीं मिल पाए जिसकी उन्हें अपेक्षा थी।
गिल ने कहा, "IPL में पहली बार कप्तानी करने पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं ख़ुद को और बेहतर ढंग से जाना पाया और कप्तानी के दृष्टिकोण से भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक कप्तान के तौर पर आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि आप टीम के खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर कैसे तैयार करते हैं क्योंकि हर के पास स्किल होती है और आपको बतौर कप्तान उन्हें आत्मविश्वास दिलाना होता है ताकि वह अपनी स्किल को प्रदर्शन में तब्दील कर सकें।"
ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारत की एक युवा टीम गई है। T20 वर्ल्ड कप दल के सदस्यों में से इस दौरे पर संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को ही जगह मिली है। इनमें से सिर्फ़ दुबे को ही टूर्नामेंट में खेलने का मौक़ा मिल पाया। टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार पर गिल ने कहा कि इस श्रृंखला उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिलेगा।
"T20 वर्ल्ड कप दल से हमारी टीम काफ़ी अलग है। हमारे दल में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं। हम इन खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट का अनुभव देना चाहते हैं। बहुत खिलाड़ियों ने उतने मैच नहीं खेले हैं और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। इसलिए यह श्रृंखला उनके लिए काफ़ी मददगार सिद्ध होगी।"
भारत की विश्व विजेता टीम का भारत लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह और मरीन ड्राइव पर हुए परेड में खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
गिल ने कहा, "विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है अगर मैं उसे हासिल करने जाऊंगा तो यह मेरे लिए काफ़ी मुश्किल होगा। हर खिलाड़ी का अपना एक लक्ष्य होता है जहां वो पहुंचना चाहता है। उसी में काफ़ी दबाव होता है, अगर आप उनके पास पहुंचना चाहते हैं तो आपके ऊपर और दबाव आ जाता है। वो दोनों आदर्श हैं, भारतीय क्रिकेट के लीजेंड हैं।"
ज़िम्बाब्वे में भारत को पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। श्रृंखला का अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। गिल का मानना है कि यहां की परिस्थितियां भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण तो हैं लेकिन पिछले दो तीन दिनों से अभ्यास करते हुए खिलाड़ी परिस्थितियों से अवगत भी हो गए हैं।
गिल ने कहा, "यह काफ़ी चुनौतीपूर्ण होगा। सब लोग काफ़ी अलग अलग टाइम ज़ोन से आए हैं। हमारे सामने वही चुनौती है। हम पिछले दो तीन दिन से अभ्यास कर रहे हैं, इसलिए हम परिस्थितियों से थोड़ा बहुत अवगत भी हो गए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि यह काफ़ी अच्छी श्रृंखला साबित होगी।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.