आरलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी मांधना
हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को मिला आराम, तीनों मैच राजकोट में खेले जाएंगे

10 जनवरी से शुरू होने वाली आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए चयनित भारतीय दल की कप्तानी स्मृति मांधना को सौंपी गई है। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को सीरीज़ से आराम दिया गया है जबकि तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर को भी आराम देने का फ़ैसला किया गया है।
सीरीज़ के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। 12 जनवरी को दूसरा मैच और तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। यह सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा।
पिछले महीने भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नवी मुंबई में T20 जबकि वड़ोदरा में वनडे सीरीज़ खेली थी। T20 सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी जबकि वनडे सीरीज़ में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और शेफ़ाली वर्मा जैसे बड़े नाम अभी भी टीम से नदाराद हैं। जबकि सयाली सतघरे और राघवी बिष्ट को एक बार फिर बुलावा भेजा गया है। बिष्ट ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ में डेब्यू किया था जहां उन्होंने दो मैच खेलते हुए 5 और 31 रन बनाए थे। चबकि सतघरे को अक्तूबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुई सीरीज़ के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें तब एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था।
यह सीरीज़ फ़्यूचर टूर प्रोग्राम 2022-25 का हिस्सा है। आयरलैंड की भारत में यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला है जबकि 2006 के बाद दोनों टीमें पहली बार किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में आमने सामने होंगी। आयरलैंड ने भारत के ख़िलाफ़ खेले अब तक सभी 12 वनडे हारे हैं। दोनों टीमों के बीच आख़िरी भिड़ंत 2023 के T20 वर्ल्ड कप में हुईव थी, जहां भारत ने पांच रनों से जीत दर्ज की थी।
आयरलैंड के ख़िलाफ़ चयनित भारतीय दल
स्मृति मांधना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मानी, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.