ईमर्जिंग एशिया कप: तिलक वर्मा भारत ए के कप्तान, पाकिस्तान ए के ख़िलाफ़ पहला मुक़ाबला
19 अक्तूबर से 27 अक्तूबर के बीच T20 फ़र्मैट में ओमान में खेली जाएगी प्रतियोगिता

ईमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने भारत ए की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान तिलक वर्मा के कंधों पर होगी जबकि अभिषेक शर्मा को उप-कप्तान चुना गया है।
ओमान की राजधानी मस्कत में होने वाली आठ देशों की ये प्रतियोगिता T20 फ़ॉर्मैट में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्तूबर से होगी और फ़ाइनल मुक़ाबला 27 अक्तूबर को खेला जाएगा। भारत ए अपने अभियान का आग़ाज़ पाकिस्तान ए के ख़िलाफ़ 19 अक्तूबर को करेगा।
प्रतियोगिता में दो ग्रुप होंगे जिसमें चार-चार टीमें शामिल रहेंगी। भारत ग्रुप बी है, जिसमें उनके अलावा पाकिस्तान ए, मेज़बान ओमान और UAE शामिल है।
जबकि ग्रुप ए में अफ़ग़ानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल है।
भारत और नॉकआउट मुक़ाबले
- 19 अक्तूबर, शनिवार बनाम पाकिस्तान
- 21 अक्तूबर, सोमवार बनाम UAE
- 23 अक्तूबर, शनिवार बनाम ओमान
- 25 अक्तूबर, शुक्रवार, पहला सेमीफ़ाइनल (ग्रुप ए की प्रथम बनाम ग्रुप बी की दूसरी)
- 25 अक्तूबर, शुक्रवार, दूसरा सेमीफ़ाइनल (ग्रुप बी की प्रथम बनाम ग्रुप ए की दूसरी)
- 27 अक्तूबर, रविवार, फ़ाइनल
17 सदस्यीय भारत ए दल
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बदोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, ऋतिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोरा, अंशुल कंबोज, आक़िब ख़ान, रसिक सलाम
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.