IPL 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी इंडिया-ए की टीम
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन 4-दिवसीय मुक़ाबले होंगे, जिसमें कुछ नियमित टेस्ट बल्लेबाज़ भी हिस्सा ले सकते हैं

जून में होने वाले भारत के इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर अपना दावा पेश करने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास एक बेहतरीन मौक़ा होगा। इंडिया ए की टीम IPL 2025 समाप्त होने के तुरंत बाद इंग्लैंड लायंस की टीम से तीन 4-दिवसीय मैचों का मुक़ाबला करने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।
यह दौरा 25 मई से 20 जून के बीच चल सकता है, हालांकि अभी निश्चित तारीखों का ऐलान बाक़ी है। 25 मई को IPL का फ़ाइनल मुक़ाबला होगा, जबकि 20 जून से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी।
भारत के बल्लेबाज़ टेस्ट मैचों के अलावा मुश्किल से ही कोई लाल गेंद की क्रिकेट खेलते हैं। भारत को जिस तरह से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में मात मिली है, ऐसा हो सकता है कि कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ी भी इस इंडिया ए के दौरे पर जाएं।
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले एक रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबला है, जहां ये बल्लेबाज़ लाल गेंद की क्रिकेट में अपना हाथ आजमा सकते हैं। समझा जा रहा है कि BCCI ने अपने बल्लेबाज़ों को कहा है कि वह इस सीरीज़ को चयन का एक पैमाना मानें।
पिछले साल जब इंग्लैंड लायंस की टीम भारत आई थी तो सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेले थे। BCCI को उम्मीद है कि उस समय T20 Blast चलने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) एक मजबूत इंग्लैंड लायंस की टीम मैदान में उतारेगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.