277 रनों की पारी खेल अनगिनत रिकॉर्ड तोड़ गए जगदीशन
तमिलनाडु के बल्लेबाज़ ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध बेंगलुरु में यह कारनामा कर दिखाया

277 रनों की पारी खेली नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में। यह पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में बनाया गया सर्वाधिक निजी स्कोर है। इससे पहले सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड ऐलेस्टर ब्राउन के नाम था जिन्होंने 2002 में ग्लमॉर्गन के विरुद्ध एक पारी में 268 रन बनाए थे। 2007 श्रीलंका महिला वनडे टूर्नामेंट में पुष्पदाना लेडीज़ के ख़िलाफ़ श्रीपाली वीराकोडी द्वारा नाबाद 271 रनों को पार करते हुए जगदीशन के 277 रन अब सभी लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है।
1 - जगदीशन पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए। उनसे पहले तीन बल्लेबाज़ों ने लगातार चार मैचों में शतक जड़ा था : 2014-15 में कुमार संगकारा, 2015-16 में ऐल्वीरो पीटरसन और 2020-21 में देवदत्त पड़िक्कल।
2 विकेट पर 506 रन बनाए तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध अपनी पारी में। ऐसा करते हुए वह पुरुष लिस्ट-ए मैच में 500 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। इस साल इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के विरुद्ध चार विकेट पर 498 रन बनाए थे।
114 गेंदों का सामना करते हुए जगदीशन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। यह पुरुषों के लिस्ट-ए मैचों में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड है। पिछले साल मार्श वनडे कप में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने क्वींसलैंड के विरुद्ध अपने दोहरे शतक के लिए 114 गेंदों का सामना किया था।
196.45 के स्ट्राइक रेट से जगदीशन ने 141 गेंदों पर कुल 277 रन बनाए। यह पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी दोहरे शतक के लिए सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हेड के नाम था जिन्होंने क्वींसलैंड के विरुद्ध अपनी पारी में 181.1 के स्ट्राइक रेट से 127 गेंदों पर 230 रन बनाए थे। इस प्रारूप में लगाए गए अन्य 36 दोहरे शतकों में किसी भी पारी में स्ट्राइक रेट 175 से अधिक का नहीं था।
416 रनों की साझेदारी निभाई जगदीशन और बी साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए। वह पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए 400 रनों की साझेदारी निभाने वाली पहली जोड़ी है। 2015 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध क्रिस गेल और मार्लन सैमुएल्स ने दूसरे विकेट के लिए 372 रन जोड़े थे।
114 रन ख़र्च किए अरुणाचल प्रदेश के चेतन आनंद ने अपने 10 ओवरों में। यह पुरुषों के लिस्ट-ए मैच में एक नया रिकॉर्ड है। मिक लुईस ने 2006 में साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध वनडे मैच में 113 रन दिए थे। चेतन द्वारा लुटाए इन 114 रनों में से 88 रन जगदीशन ने बनाए। 32 गेंदों पर छह चौके और सात छक्के लगाने के बाद वह आउट हुए।
5 शतक लगा चुके हैं जगदीशन विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के वर्तमान संस्करण में। यह इस प्रतियोगिता में एक सीज़न में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है। इससे पहले विराट कोहली (2008-09), पड़िक्कल (2020-21), पृथ्वी शॉ (2020-21) और ऋतुराज गायकवाड़ (2021-22) ने एक सीज़न में सर्वाधिक चार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
15 - जगदीशन ने अपनी 277 रनों की पारी में 15 छक्के लगाए, जो विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। 2019-20 सत्र में झारखंड के ख़िलाफ़ 203 रनों की पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड 12 छक्के लगाए थे।
799 - इस टूर्नामेंट में जगदीशन द्वारा बनाए गए 799 रन विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं। 2020-21 सीज़न के दौरान शॉ ने एक संस्करण में सर्वाधिक 827 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
435 रनों के अंतर से तमिलनाडु ने इस मैच को अपने नाम किया। यह रनों के मामले में पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1990 में सॉमरसेट ने चार विकेट पर 413 रन बनाने के बाद डेवन को 67 रनों पर समेटते हुए 346 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.