साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया के लिए सर्जरी करवाई
लंदन में सर्जरी के बाद सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, "जल्द ही और भी मज़बूत वापसी करूंगा"

बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया के लिए सर्जरी करवाई है। मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "जल्द ही और भी मज़बूत वापसी करूंगा।"
23 वर्षीय साई सुदर्शन तमिलनाडु और गुजरात टाइटंस (GT) के प्रमुख बल्लेबाज़ों में से एक हैं। साथ ही जल्द ही वह भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल हो सकते हैं। वनडे और T20 इंटरनेशनल में वह पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में सिर्फ़ एक ही मैच खेला था। उसके बाद वह NCA चले गए थे। इस सर्जरी के कारण उन्हें पूरा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी (21 दिसंबर से 18 जनवरी तक) छोड़ना पड़ सकता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में एकमात्र उपस्थिति से पहले सुदर्शन इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे। वहां उन्होंने पहले चार दिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 21 और 103 रन बनाये थे, लेकिन दूसरे मैच में वह केवल 0 और 3 रन बनाकर असफल रहे। उनका यह प्रदर्शन इस सीज़न के पहले हिस्से में रणजी ट्रॉफ़ी के पहले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आया था, जहां उन्होंने सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ 82 और दिल्ली के खिलाफ 213 रन बनाये थे।
सुदर्शन को पिछले महीने IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस द्वारा 8.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। अन्य रिटेन किए गए खिलाड़ी राशिद ख़ान, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया और शाहरुख ख़ान शामिल थे।
IPL 2025 मार्च में शुरू होगा, और गुजरात टाइटंस को उम्मीद है कि सुदर्शन ठीक समय पर पूरी तरह से ठीक होकर पिछले सीज़न की तरह ही अपनी शानदार फ़ॉर्म जारी रखेंगे। पिछले सीज़न उन्होंने 12 पारियों में 527 रन बनाये थे, जिसमें उनका औसत 47.90 और स्ट्राइक रेट 141.28 था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.