2025-26 घरेलू सीज़न के लिए बंगाल के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए शमी
मोहम्मद शमी IPL 2025 के बाद से एक्शन में नहीं दिखे हैं

मोहम्मद शमी, जो इंग्लैंड में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और IPL 2025 के बाद से एक्शन से बाहर हैं, उन्हें आगामी घरेलू सीज़न के लिए बंगाल के 50 संभावित खिलाड़ियों की विस्तारित सूची में शामिल किया गया है। वे पूर्व ज़ोन की ओर से सीज़न की शुरुआती दलीप ट्रॉफ़ी में खेल सकते हैं, जो 28 अगस्त से शुरू हो रही है। यह टूर्नामेंट पुराने अंतर-ज़ोनल प्रारूप में लौट रहा है और शमी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का मंच बन सकता है।
शमी ने 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20I खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए आख़िरी बार 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेला था। भारत ने वह टूर्नामेंट जीतते हुए फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराया था और शमी ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए थे - जो भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक थे (चक्रवर्ती ने ये नौ विकेट सिर्फ़ तीन मैचों में लिए)। हालांकि, शमी टूर्नामेंट में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज़ों में भी शामिल रहे, जिनकी इकोनॉमी 5.68 रन प्रति ओवर रही।
इसके बाद आया IPL, जिसमें शमी की नई टीम सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) छठे स्थान पर रही, और उनका प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा। उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ़ छह विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 11.23 रन प्रति ओवर रही।
ये सब एक लंबे ब्रेक के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने टखने की सर्जरी कराई और घुटनों की समस्याओं से भी जूझे। उन्होंने जनवरी 2024 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू T20I सीरीज़ में वापसी की थी। उससे पहले वह भारत के लिए आख़िरी बार नवंबर 2023 में ODI वर्ल्ड कप फ़ाइनल में खेले थे। उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी 2024 के अंत में बंगाल के साथ हुई थी।
बंगाल के संभावित खिलाड़ियों की सूची में सभी अपेक्षित नाम शामिल हैं - जैसे अभिमन्यु ईश्वरन, आकाश दीप, मुकेश कुमार, शाहबाज़ अहमद और अभिषेक पोरेल।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.