Features

आंकड़े : पहली पारी में दुर्लभ टाई और भारत का लगातार 350+ टोटल

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बने तमाम रोचक आंकड़ों की एक झलक

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी लॉर्ड्स में तीसरे दिन का खेल भी कुछ रोचक आंकड़ों के नाम रहा। भारत ने इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में ख़ुद भी 387 रन बनाए और दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा एक ओवर खेलने के बाद दिन का खेल समाप्त हो गया। तीसरे दिन के खेल में बने तमाम रोचक आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

9 लॉर्ड्स टेस्ट को जोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में ऐसा नौ बार हुआ है जब दो टीमों के बीच पहली पारी का स्कोर टाई हुआ है।

5 इस सीरीज़ में यह लगातार पांचवीं बार है जब भारत ने 350 का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले भारत ने घर के बाहर सिर्फ़ एक बार ही किसी टेस्ट सीरीज़ में लगातार पांच बार 350 का आंकड़ा पार किया था। यह भी 2002 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज़ के दौरान ही हुआ था।

4 के एल राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ इंग्लैंड में चार शतक जड़े हैं। राहुल के अलावा किसी अन्य भारतीय सलामी बल्लेबाज़ के नाम इंग्लैंड में दो से अधिक शतक नहीं हैं। शनिवार को लॉर्ड्स में जब राहुल ने शतक जड़ा तो यह उनके करियर में पहली बार था जब उन्होंने किसी टेस्ट सीरीज़ में एक से अधिक शतक जड़ा।

2 अब तक सिर्फ़ दो भारतीय बल्लेबाज़ों ने ही लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक जड़ा है। दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स पर खेले चार टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े थे जबकि राहुल ने इस मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़े हैं। इससे पहले राहुल ने 2021 में लॉर्ड्स में शतक लगाया था। राहुल उन चार मेहमान सलामी बल्लेबाज़ों में से भी एक बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने लॉर्ड्स पर एक से ज़्यादा शतक लगाया है।

3 राहुल और ऋषभ पंत के बीच इंग्लैंड में तीन बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है जो किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा इंग्लैंड में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी है। इससे पहले दोनों के बीच 2018 में द ओवल में 204 और 2025 में लीड्स में 195 रनों की साझेदारी हुई थी।

8 पंत ने इंग्लैंड में आठ टेस्ट अर्धशतक जड़ लिए हैं जो कि किसी भी मेहमान विकेटकीपर द्वारा इंग्लैंड में संयुक्त तौर पर सर्वाधिक टेस्ट अर्धशतक हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने भी इंग्लैंड में आठ अर्धशतक जड़े हैं।

36 भारत ने इस सीरीज़ में अब तक कुल 36 छक्के जड़े हैं जो कि किसी भी मेहमान टीम द्वारा विदेशी सरज़मीं पर एक टेस्ट में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के नाम था। वेस्टइंडीज़ ने 1974-75 में भारत और न्यूज़ीलैंड ने 2014 में, UAE में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 32 छक्के लगाए थे।

6 लॉर्ड्स में पहली पारी में दोनों टीमों की ओर से सभी छह गेंदबाज़ों ने 10 ओवर की गेंदबाज़ी की। इससे पहले ऐसा 2009 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए ब्रिजटाउन टेस्ट में ऐसा हुआ था।

KL RahulDilip VengsarkarRishabh PantMS DhoniIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England