News

टी20 टीम की कप्तानी करेंगे हार्दिक, वनडे की कमान शिखर के हाथ में

टी20 विश्व कप के पांच दिन बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

रोहित की अनुपस्थिति में टी20 टीम की कमान हार्दिक संभालेंगे  Associated Press

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से आराम दिया गया है। इस दौरे के टी20 सीरीज़ के दौरान हार्दिक पंड्या टी20 टीम की कप्तानी करेंगे और शिखर धवन को वनडे टीम की कमाल सौंपी गई है।

Loading ...

टी20 विश्व कप के पांच दिन बाद 18 नवंबर से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ शुरू होगी। वेलिंगटन में 18 नवंबर को पहला टी20 खेला जाएगा। उसके बाद माउंट मंगानुई और नेपियर में क्रमश: 20 और 22 नवंबर को टी20 मैच खेले जाएंगे। वहीं वनडे मैच 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होगा। 27 नवंबर को हेमिल्टन में दूसरा और 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में दूसरा और तीसरा रखा गया है।

भारत ने 2020 में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था। तब टीम इंडिया ने टी20 सीरीज़ को 5-0 से जीता था। हालांकि वनडे सीरीज़ में उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही टेस्ट सीरीज़ भी भारत को 2-0 गंवाना पड़ा था।

टी20 आई टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

वनडे: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज़ अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

Hardik PandyaIndiaIndia tour of New Zealand