News

अप्रैल-मई में त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने श्रीलंका जाएगी भारतीय महिला टीम

सीरीज़ की तीसरी टीम साउथ अफ़्रीका होगी

भारत और साउथ अफ़्रीका त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए कोलंबो का दौरा करेंगे  BCCI

अप्रैल और मई के महीने में वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। साउथ अफ़्रीका इस सीरीज़ की तीसरी टीम होगी। हालांकि यह सीरीज़ फ़्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था।

Loading ...

इस सीरीज़ के सभी सात मैच दिन के होंगे और आर प्रेमदासा स्टेडियम में 27 अप्रैल से 11 मई के बीच खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो मैचों में भिड़ेंगी। इसी तरह प्रत्येक टीम फ़ाइनल से पहले कुल चार मैच खेलेगी। सीरीज़ का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

इस सीरीज़ से सभी टीमों को वनडे विश्व कप की तैयारी का एक अतिरिक्त मौक़ा मिलेगा। वनडे विश्व कप इस साल अक्तूबर में भारत में खेला जाएगा।

शेड्यूल

27 अप्रैल, श्रीलंका vs भारत
29 अप्रैल, भारत vs साउथ अफ़्रीका
1 मई, श्रीलंका vs साउथ अफ़्रीका
4 मई , श्रीलंका vs भारत
6 मई , साउथ अफ़्रीका vs भारत
8 मई, श्रीलंका vs साउथ अफ़्रीका
11 मई , फ़ाइनल

Sri Lanka WomenSouth Africa WomenIndia Women