2025 महिला विश्व कप की भारत करेगा मेज़बानी
2024 और 2026 टी20 विश्व कप क्रमश: बांग्लादेश और इंग्लैंड में होंगे आयोजित

महिला क्रिकेट का अगला 50-ओवर विश्व कप 2025 में भारत में खेला जाएगा। साथ ही अगले दो टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और 2026 में इंग्लैंड में आयोजित होंगे। साथ ही महिला क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले संस्करण की मेज़बानी 2027 में श्रीलंका करेगा, बशर्ते वह इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई करे। यह सारे फ़ैसले आईसीसी के वार्षिक बैठक के आख़िरी दिन बर्मिंघम में घोषित हुए और आईसीसी के बोर्ड ने इन बातों की मंज़ूरी दे दी थी।
इन वेन्यू की सूची बनाने के पीछे आईसीसी के एक कार्यकारी समूह का हाथ था और समूह के सदस्य थे पूर्व न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन, पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, क्रिकेट वेस्टइंडीज़ अध्यक्ष रिकी स्केरिट और पूर्व इंग्लैंड महिला कप्तान और ईसीबी के कार्यवाहक सीईओ क्लेयर कॉनर।
भारत 2025 में पाचवीं बार महिला क्रिकेट में 50-ओवर विश्व कप की मेज़बानी करेगा और 2016 के टी20 विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट में पहली बार किसी वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होगा। 2022 की ही तरह इस विश्व कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
यह पहली बार हो रहा है कि आईसीसी महिला क्रिकेट के वैश्विक प्रतियोगिताओं के मीडिया अधिकार पुरुष क्रिकेट के टूर्नामेंट से अलग बेचेगा। समझा जा रहा है कि भारतीय उपमहाद्वीप के देशों को चार में से तीन टूर्नामेंट देने का फ़ैसला भारतीय समयानुसार अनुकूल टाइम ज़ोन में अधिकतर मैचों को रखने के लिए लिया गया है।
2024 का टी20 विश्व कप 2023-27 एफ़टीपी के अंतर्गत महिला क्रिकेट का पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा और इसमें 10 टीमें कुल 23 मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्तूबर के बीच होगा। 2014 के टी20 विश्व कप के बाद यह बांग्लादेश के लिए सीनियर स्तर पर किसी बड़े इवेंट का पहला आयोजन होगा।
पुरुष क्रिकेट की तरह महिला टी20 विश्व कप में भी टीमों की संख्या बढ़ेंगी और 2026 संस्करण में 12 टीमें 33 मैच खेलेंगी। इंग्लैंड टी20 प्रारूप में पहली बार महिला क्रिकेट के विश्व कप की मेज़बानी करेगा। 2017 में 50-ओवर विश्व कप फ़ाइनल में लॉर्ड्स में खचाखच भरे मैदान में हेदर नाइट की इंग्लैंड ने मिताली राज के भारत को एक क़रीबी मुक़ाबले में हराया था और इस मैच ने महिला क्रिकेट में नई जान फूंक दी थी।
श्रीलंका की मेज़बानी में 2027 चैंपियंस ट्रॉफ़ी टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। छह टीमों की टूर्नामेंट में 16 मैच होंगे और यह टूर्नामेंट फ़रवरी 2026 में आयोजित होगा। हालांकि आईसीसी ने यह शर्त रखी है कि यदि श्रीलंका इसके लिए क्वालिफ़ाई नहीं करता तो इसे किसी और देश में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं, हिंदी अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के प्रमुख देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.